रिवर व्यू कॉलोनी में अवस्थाओं का माहौल, बाउंड्री वॉल टूटी, मेंटेनेंस नहीं, बरसात में पानी आ रहा अंदर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 25 July 2025

रिवर व्यू कॉलोनी में अवस्थाओं का माहौल, बाउंड्री वॉल टूटी, मेंटेनेंस नहीं, बरसात में पानी आ रहा अंदर


 

रिवर व्यू कॉलोनी में अवस्थाओं का माहौल,

बाउंड्री वॉल टूटी, मेंटेनेंस नहीं, बरसात में पानी आ रहा अंदर


नर्मदापुरम। शहर की रिवर व्यू कॉलोनी में इन दिनों अर्थव्यवस्थाओं का माहौल है। यहां पर चोरी सहित अन्य वारदातें बढ़ रही हैं। यहां पर कर्मचारी की मनमानी से रहवासी परेशान हैं।

कॉलोनी का ऑफिस बंद कर दिया गया है। कर्मचारी चैलेंज कर रहा है l रहवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस की व्यवस्था नहीं है। कॉलोनाइजर की मनमानी चल रही है और कॉलोनी में अवैध कार्य हो रहे हैं, चोरी जैसी वारदातें है बढ़ रही हैं। रिवर व्यू कॉलोनी की बाउंड्री वॉल कई वर्षों से टूटी पड़ी है। दीवाल गिर गई है ,कॉलोनाइजर ने मकान बना दिए लेकिन बाउंड्री वॉल  गिरी पड़ी है जिसके कारण चोर घुस रहें हैं। इसके साथ ही बरसात का पानी अंदर घुस रहा है। अभी तक बाउंड्री वाल का काम पूरा नहीं हुआ है। वहीं रिवर व्यू कॉलोनी में कई मकानों में बरसात के समय  पानी घुस जाता है। कई मकानों में सीलन आ रही है। ऐसी कई शिकायत हैं । मकान की गुणवत्ता पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं। रहवासियों का कहना है कॉलोनी में लगभग सैकड़ों क्वार्टर बने हैं। बाउंड्री वॉल टूटने से खतरा है किसी भी दिन कर उनके घर में आ सकते हैं । इस कॉलोनी को सुरक्षित नहीं मान सकते हैं। गेट से कोई भी व्यक्ति या वाहन बेरोक-टोक कालोनी में आता जाता है। ड्यूटी गार्ड द्वारा रजिस्टर में नोट तक नहीं किया जाता। मेंटेनेंस की व्यवस्था नहीं है और कॉलोनीवासी परेशान हैं।


No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सुंदरलाल पटव...

Post Top Ad

Responsive Ads Here