मीनाक्षी चौक से लेकर आईटीआई मार्ग पर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है अतिक्रमण
इस रोड पर अक्सर लगता है जाम, आमजन होते हैं परेशान
दुकानदारों ने सड़कों पर फैलाया साइन बोर्ड सहित अपनी दुकान का सामान
नर्मदा पुरम। शहर का उपनगरीय क्षेत्र मीनाक्षी चौक दिनों दिन अतिक्रमण की चपेट में आ रहा है। आलम यह है कि मीनाक्षी चौक से लेकर आईटीआई मार्ग शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग हो गया है। वहीं दूसरी ओर दुकानदारों सहित अन्य लोगों के द्वारा सड़क पर अपनी दुकान के साइन बोर्ड सहित अन्य बिल्डिंग सामग्री सड़क पर फैला कर रखी हुई है। जिसके कारण इस सड़क पर अक्सर जाम लगता रहता है। जिसके चलते लोग हैरान परेशान होते रहते हैं।
गौरतलब है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर विकास के काम करवाए गए हैं। लेकिन इस के बावजूद भी दुकानदारो द्वारा मीनाक्षी चौक से लेकर आईटीआई मार्ग पर अतिक्रमण कर लेने के कारण अक्सर जाम लगा रहता है जो कि आपको कभी भी देखने को मिल जाएगा। जनहित में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आम नागरिकों को आए दिनों हो रही परेशानियों को देखते हुए शीघ्र अतिशीघ्र मीनाक्षी चौक से लेकर आईटीआई मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर इस मामले में कार्यवाही कर आम लोगों को हो रही दिक्कतों से निजात दिलाए।
No comments:
Post a Comment