जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कैंपस ड्राइव का सफल आयोजन 52 छात्र-छात्राएं प्राथमिक रूप से चयनित, निजी कंपनियों ने दी भागीदारी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 25 July 2025

जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कैंपस ड्राइव का सफल आयोजन 52 छात्र-छात्राएं प्राथमिक रूप से चयनित, निजी कंपनियों ने दी भागीदारी


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कैंपस ड्राइव का सफल आयोजन

52 छात्र-छात्राएं प्राथमिक रूप से चयनित, निजी कंपनियों ने दी भागीदारी


नर्मदापुरम । कलेक्‍टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम के संयुक्त तत्वावधान में माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखननगर में गत दिवस एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 106 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 52 प्रतिभागियों का प्राथमिक चयन विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी के मार्गदर्शन एवं जिला रोजगार कार्यालय की सक्रिय प्लेसमेंट टीम के सहयोग से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस ड्राइव में युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु 6 प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। इनमें टाईडेंट बुधनी, भारतीय जीवन बीमा निगम, जेट प्लस अकैडमी, पुष्कल एग्रोटेक लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल थीं।

जिला रोजगार कार्यालय के इस प्रयास से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिला और स्थानीय स्तर पर कौशल विकास को प्रोत्साहन मिला। कैंपस ड्राइव की सफलता पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आयोजन टीम की सराहना की।


No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सुंदरलाल पटव...

Post Top Ad

Responsive Ads Here