मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिपरिया महाविद्यालय में आयोजित हुआ रोजगार कैंप
186 विद्यार्थियों ने किया मेले का भ्रमण, 95 प्रतिभागी हुए प्राथमिक रूप से चयनित
नर्मदापुरम । शुक्रवार को शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिपरिया में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला रोजगार अधिकारी एवं प्लेसमेंट अधिकारी धर्मेश तिवारी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। रोजगार कैंप में ट्राइडेंट एवं वर्धमान (बुधनी), शिव शक्ति एग्रीटेक, जेड प्लस, एम.आई.सी., डीडीयू-जीकेवाई, नवभारत सहित कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रतिनिधियों ने उपस्थित विद्यार्थियों को कंपनियों की कार्यप्रणाली, जॉब प्रोफाइल्स एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। इस रोजगार मेले में कुल 186 विद्यार्थियों ने सहभागिता कर विभिन्न कंपनियों से संबंधित जानकारियाँ प्राप्त कीं, जिनमें से 95 विद्यार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव माहेश्वरी के निर्देशन, मार्गदर्शन और सक्रिय उपस्थिति में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। आयोजन को सफल बनाने में करियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अनिता सेन, प्रो. किटी मौर्य, डॉ. एस. के. मेहरा, प्रो. एस. के. बघेल, डॉ. ए. के. राकेशिया, डॉ. अरुण मोहता एवं महाविद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। रोजगार कैंप में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ सी.एम. राइज आर.एन.ए. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और इस अवसर का लाभ उठाया
No comments:
Post a Comment