मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण
नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं 5 एम पी बटालियन गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व को समर्पित किया पौधारोपण कार्यक्रम स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस प्रेरणादायक पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और माताओं के प्रति सम्मान प्रकट करना रहा। कार्यक्रम में गर्ल्स कैडेट्स ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और उनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं ली ताकि पौधों के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव स्थापित हो सके।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने छात्राओं को बताया कि “वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। वृक्ष हमें शुद्ध वायु और ऊर्जा प्रदान करते हैं, जो जीवन के लिए आवश्यक है।
कैडेट्स ने अनुशासन, समर्पण और उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। यह आयोजन न केवल हरियाली को बढ़ाने बल्कि छात्रों में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व बनाने में भी सफल रहा। कार्यक्रम का निर्देशन एनसीसी अधिकारी शेख कमर एवं एनसीसी केयरटेकर दीपिका शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment