जिले में संचालित गौशालाओं को समय पर उपलब्ध कराया जाए अनुदान : कलेक्‍टर जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न निराश्रित पशु प्रबंधन एवं स्ट्रीट डॉग नियंत्रण पर दिए आवश्यक निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 25 July 2025

जिले में संचालित गौशालाओं को समय पर उपलब्ध कराया जाए अनुदान : कलेक्‍टर जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न निराश्रित पशु प्रबंधन एवं स्ट्रीट डॉग नियंत्रण पर दिए आवश्यक निर्देश


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


जिले में संचालित गौशालाओं को समय पर उपलब्ध कराया जाए अनुदान : कलेक्‍टर 

जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न

निराश्रित पशु प्रबंधन एवं स्ट्रीट डॉग नियंत्रण पर दिए आवश्यक निर्देश


नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया। बैठक के दौरान जिले में संचालित गौशालाओं को प्रदान की जा रही अनुदान राशि की गौशालावार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गौशालाओं को नियमित रूप से अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाए, एवं यदि किसी माह में अनुदान प्रदाय में अंतराल हुआ हो, तो उसकी समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ एवं संबंधित जनपद सीईओ के माध्यम से निर्धारित मापदंडों की पूर्ति करते हुए राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में कलेक्‍टर द्वारा उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग को विशेष रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने एसपीसीए समिति के अंतर्गत घायल एवं बीमार निराश्रित पशुओं की देखरेख के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्‍टर ने सोसायटी फॉर दी प्रेवेन्‍शन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्‍य की जानकारी की समीक्षा करते हुए उप संचालक पशु चिकित्‍सा सेवाऐं नर्मदापुरम को निर्देश दिए कि पशु क्रूरता की घटनाओं पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। 

 बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगरीय निकायों में स्ट्रीट डॉग की गणना कर उन्हें टीकाकरण एवं स्टेरलाइजेशन की प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जाए। इसके लिए कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारियों को विधिवत कार्य योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्‍होने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि निराश्रित पशुओं के प्रबंधन हेतु स्थाई एवं अस्थाई गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाऐं।  कलेक्‍टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों एवं सड़कों पर पशुओं को एकत्रित न होने दिया जाए।  उन्‍होंने कहा कि निराश्रित गौवंश को सड़कों से हटाने के लिए प्रशासन तत्‍परता से कार्य कर रहा है। किंतु जनप्रतिनिधियों के सहयोग भी अत्‍यंत आवश्‍यक है जिससे इस समस्‍या का निराकरण किया जा सकता है तथा मानव एवं पशु क्षति दोनों को रोका जा सकता है।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह,  उपसंचालक पशु चिकित्‍सा विभाग डॉ सी के दुबे, उपसंचालक पशुपालन डॉ शैलेंद्र नेमा, अतिरिक्त उप-संचालक डॉ संजय शंघाई, डॉ कीर्ति नेमा, अतिरिक्त उपसंचालक डॉ राजेंद्र शर्मा, डॉ प्रियंका देशमुख, संतोष सोनी, कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष  अजीत मंडलोई, गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष शिव राठौर एवं अशासकीय सदस्य शैलेंद्र श्रीवास्तव सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सुंदरलाल पटव...

Post Top Ad

Responsive Ads Here