खाद बीज को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद, सरकार रख रही गुणवत्ता का ध्यान - चौहान
नर्मदापुरम । प्रदेश में खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता है।मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने प्रभारी मंत्री को अपने-अपने जिलों में खाद-बीज की गुणवत्ता और उपलब्धता पर नजर रखने की बात कही है। लेकिन कांग्रेस के नेता सरकार पर खाद बीज को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं जो कि बेबुनियाद हैं । यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेता और किसान नेता रवीश कुमार ने कहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने खाद की कालाबाजारी और अवैध भंडारण करने वालों पर शीघ्र कार्रवाई होगी ।
खाद-बीज को लेकर कलेक्टर डबल लाक केंद्र, पैक्स और निजी विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। रवीश कुमार का कहना है कि कांग्रेस के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भ्रम फैला रहे हैं। जबकि सरकार किसानों को खाद उपलब्ध करा रही है और पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता का ध्यान भी दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment