मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी
इटारसी में जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवन किया गया डिस्मेंटल
नर्मदापुरम/ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने की कार्यवाही सतत रूप से जारी है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद, इटारसी द्वारा वार्ड क्रमांक 28, देशबंधुपुरा स्थित रेस्ट हाउस के सामने पुराने जर्जर स्कूल भवन को सुरक्षित रूप से डिस्मेंटल किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिले में चिन्हित समस्त जीर्ण-शीर्ण भवनों का सर्वे कर उन्हें तत्काल हटाए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे, जिससे आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मुख्य नगर पालिका अधिकारी, इटारसी ऋतु मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यवाही के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्थल पर बैरिकेड्स लगाए गए थे ताकि आसपास के नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना न हो। उन्होंने यह भी बताया कि कलेक्टर के निर्देशों के पालन में अन्य चिन्हित जर्जर भवनों को भी जल्द ही हटाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment