नागद्वारी मेला : पचमढ़ी में बारिश के बीच बरस रही भक्ति की फुहार, नागद्वारी यात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते शिवभक्त, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दिखा अपार उत्साह महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सहायता प्रकोष्ठ सक्रिय, वायरलेस से जुड़े सुदूर क्षेत्र नागद्वारी मेले में 24x7 कंट्रोल रूम सतर्क, 18 गुमशुदा श्रद्धालुओं को परिजनों से मिलवाया गया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 24 July 2025

नागद्वारी मेला : पचमढ़ी में बारिश के बीच बरस रही भक्ति की फुहार, नागद्वारी यात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते शिवभक्त, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दिखा अपार उत्साह महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सहायता प्रकोष्ठ सक्रिय, वायरलेस से जुड़े सुदूर क्षेत्र नागद्वारी मेले में 24x7 कंट्रोल रूम सतर्क, 18 गुमशुदा श्रद्धालुओं को परिजनों से मिलवाया गया

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

 

नागद्वारी मेला : पचमढ़ी में बारिश के बीच बरस रही भक्ति की फुहार, नागद्वारी यात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते शिवभक्त, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दिखा अपार उत्साह

महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सहायता प्रकोष्ठ सक्रिय, वायरलेस से जुड़े सुदूर क्षेत्र

नागद्वारी मेले में 24x7 कंट्रोल रूम सतर्क, 18 गुमशुदा श्रद्धालुओं को परिजनों से मिलवाया गया


नर्मदापुरम/24,जुलाई,2025/ पचमढ़ी में हो रही बारिश ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया है। पचमढ़ी की इन सुरम्य वादियों में शिव भक्तों का जनसैलाब पूरी भक्ति एवं उत्साह के साथ नागद्वारी की दुर्गम यात्रा को पूरा कर रहे हैं। यात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। यात्रा के दौरान बुजुर्ग महिलाएं सहित छोटे-छोटे बच्चे भी भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए त्रिशूल हाथ में लिए संपूर्ण नागद्वारी ट्रैक से गुजर कर पद्मशेष नागद्वार गुफा अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बारिश की रिमझिम फुहार में शिव भक्त नाचते गाते हुए ढोल नगाड़े बजाते हुए भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर यात्रा का आनंद ले रहे हैं।

मेले के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस बल के जवानों एवं होमगार्ड सैनिकों द्वारा भक्तों को सुरक्षित आवागमन के लिए भी समझाइश दी जा रही है। तथा उन्हें निर्धारित किराया वाहन संचालक को देने के संबंध में भी अवगत कराया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा भी मटकुली पगारा एवं पचमढ़ी मेला क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा अनियमितता बरतने वाले वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। मेला क्षेत्र में स्लीपर कोच बस वाहन को प्रतिबंधित किया गया है। मटकुली में स्थापित पुलिस सहायता केंद्र के द्वारा भारी वाहनों को भी पचमढ़ी में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।  मेले के दौरान भारी बारिश के चलते सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निरंतर सुधार कार्य कर सड़कों को आवागमन के लिए सुलभ बनाया जा रहा है।

महादेव मेला समिति में कंट्रोल रूम 24x7 सतत मेला क्षेत्र में होने वाली समस्त गतिविधियों पर निरन्तर नजर बनाये रखा है, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा को देखते हुए कंट्रोल रूम नंबर 252025 जारी किया गया है। कंट्रोल रूम में विभिन्न सेक्टरों से प्राप्त कुल 29 गुमशुदा में से 18 को प्रशासन एवं पुलिस की मदद से तत्काल अपने परिजनों के पास सुरक्षित मिलवाया गया एवं शेष 11 लोगों के परिजनों से भी संपर्क कर सूचित कर दिया गया है। जिसमें नागपुर के धर्मराज शिंदे पिता अमन जो काजरी से परिजनों से बिछड गये थे, इन्हें पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मिलवाया गया। परदेश्नी वर्मा जो पचमढी बस स्टेण्ड से गुम हो गये थे उन्हें भी सूचना मिलते ही प्रशासन ने उनकी बहन मीना वर्मा जो छत्तीसगढ से आयी थी उन्हें सौंप दिया इसके अतिरिक्त तनवीर निशांत जो नागपुर से नागद्वार आये थे, कालाझाड से परिजनों से बिछड गये थे कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त होते ही सब प्वाइंटों पर सूचना दी गई जिससे उनके परिजनों को वह पुनः मिल सके।

जलगली, कालाझाड, चितांमन एवं नागद्वार इस स्थलों पर मोबाईल में नेटवर्क की अनुपलब्धता के कारण इन स्थलों से वायरलेस के माध्यम से जोड़ा गया है जिससे सूचना का आदान प्रदान पचमढ़ी कंट्रोल रूम में प्राप्त होता रहे, एवं कंट्रोल रूम द्वारा तुरंत निराकरण हेतु संबंधित को सूचना भी वायरलेस सेट के माध्यम से दी जा रही है। सेक्टर पर तैनात डॉक्टरों की टीम के पास मेडिकल से संबंधित आवश्यकता होने पर कंट्रोल रूम के माध्यम से उनकी हर संभव मदद सुनिश्चित की जाती है। श्रद्धालुओं द्वारा प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का निराकरण भी त्वरित कंट्रोल रूम से किया जा रहा है।

कंट्रोल रूम में महिला सहायता प्रकोष्ठ के माध्यम से मेले में आने वाली महिलाओं की भी हर प्रकार से सहायता की जा रही है जिसके लिए महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है एवं मोबाइल नेटवर्क से वंचित सुदूर क्षेत्रों को वायरलेस सेट से जोड़ा गया है।


No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सुंदरलाल पटव...

Post Top Ad

Responsive Ads Here