मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सभी उपार्जन केन्द्रों पर कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए : कलेक्टर सोनिया मीना
किसी भी स्थिति में किसानों के बुक किये स्लॉट एक्सपायर न हो, उपार्जित स्कंध का शीघ्र भुगतान भी किया जाए सुनिश्चित
कलेक्टर ने किया डोलरिया तहसील के खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण
नर्मदापुरम। गुरुवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा डोलरिया तहसील में स्थित मूंग उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर संपूर्ण खरीदी प्रक्रिया की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सफल एग्रोटेक वेयरहाउस बहराखेड़ी, सरस्वती वेयरहाउस डोलरिया, शिव वेयरहाउस आंवरी एवं आनंद वेयरहाउस नानपा का दौरा कर उपज तौल, बारदाना व्यवस्था, भुगतान की प्रक्रिया एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि केंद्रों पर स्लॉट बुकिंग करने वाले किसानों की उपज का समय पर उपार्जन सुनिश्चित किया जाए। आनंद वेयरहाउस नानपा पर अत्यधिक स्लॉट बुकिंग पाए जाने पर कलेक्टर ने उप संचालक कृषि जे आर हेडाउ को तत्काल दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिए कि कुछ स्लॉट अन्य केंद्रों पर शिफ्ट कर किसानों की उपज का शीघ्र उपार्जन कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में किसानों के स्लॉट एक्सपायर न हों। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि मूंग की खरीदी केवल शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों के आधार पर ही की जाए तथा उपार्जित स्कंध का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के लिए स्वीकृति पत्रक त्वरित रूप से जारी किए जाएं।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि उपार्जन के दौरान समस्त केंद्रों पर कानून व्यवस्था को पुख्ता रखा जाए। किसी भी स्थिति में कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ समझौता न किया जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, एसडीओपी सिवनी मालवा, तहसीलदार डोलरिया श्सुनील गढ़वाल, एसएडीओ डोलरिया सहित वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment