मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
फिटनेस, परमिट, पीयूसी, इंश्योरेंस सहित अन्य दस्तावेज रखे जाए अपडेट :- आरटीओ श्रीमती शर्मा
आरटीओ रिंकू शर्मा ने ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित कर नियमों का पालन करने के दिए निर्देश
*नर्मदपुरम। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय नर्मदापुरम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा की अध्यक्षता में ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिवनी मालवा, नर्मदापुरम ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा संचालक उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य गति दिवस के दौरान की गई वाहन जांच में सामने आई कमियों को दूर करना और संचालन को नियमानुसार बनाना रहा।
आरटीओ श्रीमती रिंकू शर्मा ने चालकों को निर्देशित किया कि वे आगामी 15 दिवस के भीतर अपने ऑटो रिक्शा के फिटनेस प्रमाण पत्र, वैध परमिट, पीयूसी, इंश्योरेंस तथा ड्राइविंग लाइसेंस को अपडेट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ये सभी दस्तावेज वाहन के साथ उपलब्ध रहें एवं किसी भी समय जांच के लिए प्रस्तुत किए जा सकें।
इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को ना बिठाए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूली बच्चों के ऑटो रिक्शा में ओवरलोडिंग ना की जाए साथ ही ड्राइवर सीट पर भी स्कूली बच्चों को ना बिठाया जाए। बैठक के दौरान निर्धारित गति सीमा का पालन, ऑटो रिक्शा में नंबर प्लेट, जैसे अन्य नियमों का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
इस दौरान आरटीओ श्रीमती रिंकू शर्मा ने कहा कि ऑटो रिक्शा चालक समस्त वैद्य दस्तावेजों को संलग्न करते हुए तथा नियमों का पालन करते हुए स्वघोषणा पत्र के साथ कार्यालय में नगरीय सीमा के भीतर ऑटो चालान के पक्के परमिट के लिए आवेदन करते हैं तो तीन दिवस के अंदर उन्हें पक्का परमिट उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों से परमिट के आधार पर क्षेत्रवार इटारसी, नर्मदापुरम, पिपरिया तथा सिवनी मालवा में ऑटो रिक्शा की नंबरिंग करने के लिए भी कहा।
No comments:
Post a Comment