मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नकली सोने के लाकिट असली बताकर धोखाधड़ी से 04 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शत् प्रतिशत नगदी रकम भी बरामद की गई
पिपरिया- नर्मदापुरम। हार्डवेयर दुकान के संचालक को नकली सोने के लाकिट असली बताकर धोखाधड़ी से 04 लाख रुपये ठग ले जाने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। वहीं शत् प्रतिशत नगदी रकम भी बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शिकायतकर्ता सागर दूदानी पिता राजेन्द्र उम्र 30 साल निवासी सिंधी कालोनी पिपरिया ने इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि दिनांक 24.04.25 को सूरजपाल निवासी रीवा तरफ का एक इसकी सीमेंट रोड तिराहा स्थित हार्डवेयर की दुकान पर आया था और उसने इसे बताया कि वह ठेकेदार है उसे खुदाई में सोने चांदी के आभूषणों से भरी पेटी मिली है । जिनको सस्ते दामों में बेचना चाहता है और यदि यह बात लीक हुई तो सरकार आभूषण जप्त कर लेगी। और इसे सैम्पल दिखागे जो सोने जैसे ही थे। यह एवं सूरजपाल नाम का व्यक्ति (आरोपी) दिनांक 28.04.25 तक एक दूसरे से मिलते रहे इस प्रकार आरोपी ने इसको विश्वास में ले किया। और दिनांक 28.04.2025 को आरोपी ने लगभग 1.5 किलों बजन के सोने जैसे लाकेट इसे देकर इसके साथ धोखाधड़ी कर इसे नकली सोने जैसे दिखने वाले लाकिट असकी शुद्ध सोने के होना बताकर बेचकर, इससे बेइमानी से 04 लाख रुपये नगद ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना पिपरिया में अपराध क्र0 166/25 धारा 318 (4) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया है।
मामले की संवेदन शीलता एवं गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा शीघ्र अज्ञात आरोपी की पतारसी कर आरोपी को शीघ्र पकडने हेतु आदेशित किया गया था। जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र व एस.डी.ओ.पी. पिपरिया मोहित यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा आरोपी की तलाश पतारसी और विवेचना हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।
दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया विभिन्न लोगों एव संदेहियों से पूछताछ की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिरों ने बताया कि यह आरोपी स्थानीय नहीं है, प्रयागराज और मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) के आस पास रहने वाले के लोग इस प्रकार के अपराध करते है। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज चेक किये गये जो कि आरोपी घटना कारित कर बनखेडी तरफ जाते दिखाई दिया, इसी क्रम में पिपरिया गाडरवारा रोड पर लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज चेक करते हुए एवं आरोपी के हुलिया के आधार पर उसके चीचली रोड गाडरवारा जिला नरसिंहपुर स्थित किराये के कमरे तक पहुंचे । जहां ताला बंद पापा गया। आसपास पूछताछ पर आरोपी के बारे के कई अहम जानकारिया प्राप्त हुई। जिससे सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गये। जिससे मुखबिर सूचना और अधिक पुष्ट हुई और वरिष्ठ अधिकारी गण के आदेश से तत्काल पुलिस टीम विन्धांचल जिला मिर्जापुर (उप्र०) रवाना की गई, वहां पर आरोपी के सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपी के हुलिया एवं तकनीकी साधनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश रेल्वे स्टेशन एवं विन्धयावासिनी मंदिर के बीच की गई आरोपी रैन बसेरा में फरारी काटते पाया गया। जिसे विधिवत् पकडकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम प्रभु गिरी उर्फ पप्पू आ० हीरालाल उम्र 55 साल निवासी ग्राम मउ जिला लखनऊ हाल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास यात्री रैन बसेरा विन्ध्यांचल जिला मिर्जापुर उप्र० बताया, गहनता से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिसे पिपरिया लाकर न्यायालय से आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया और आरोपी से बरामदगी के संबंध में पूछताछ करने पर धोखाधडी पूर्वक प्राप्त की गई राशि अपने किराये के कमरे चीचली रोड गाडरवारा नरसिहपुर में छिपा कर रखना बताया, आरोपी की निशादेही पर घटना से संबंधित राशि 04 लाख रुपये एवं सैम्पल वाले आर्टिफिशियल सोने जैसे दिखने वाले लाकेट भी जप्त किये। आरोपी को विधिवत् न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
विशेष अपील धाना पिपरिया पुलिस की समस्त आमजन से अपील है कि सोने चांदी के कीमती आभूषण एवं सिक्के आदि पंजीकृत ज्वेलरी शॉप से ही खरीदे। बाहरी अनाधिकृत विक्रेताओं और जालसाजों से सावधान रहे। ऐसे संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को दे, जिससे की अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
जप्त मशरुका
04 लाख रुपये नगद एंव सैम्पल वाले आर्टिफिशियल सोने जैसे दिखने वाले लाकेट।
नाम आरोपी प्रभु गिरी उर्फ पप्पू आ० हीरालाल उम्र 55 साल निवासी ग्राम मउ जिला लखनऊ हाल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास
यात्री रैन बसेरा विन्ध्यांचल जिला मिर्जापुर उप्र० है।
उल्लेखनीय भूमिका :- निरीक्षक गिरीष त्रिपाठी, उनि राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सउनि गणेश राय प्रआर) अरुण जुदेव, विजय सिंह, पूनम चंद्र, आर० राममोहन, नीतेश दंवेड, अभिषेक सोनी, अफसर खान, अजमेर सिंह, नीलेश रघुवंशी, आर) अभिषेक नरवरिया जिला पुलिस कार्यालय नर्मदापुरम की उल्लेखनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment