तिरंगा यात्रा को लेकर नर्मदापुरम में तैयारियां तेज व्यापारियों,सामाजिक संगठनों और नागरिकों से संपर्क करआमंत्रण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 15 May 2025

तिरंगा यात्रा को लेकर नर्मदापुरम में तैयारियां तेज व्यापारियों,सामाजिक संगठनों और नागरिकों से संपर्क करआमंत्रण


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


तिरंगा यात्रा को लेकर नर्मदापुरम में तैयारियां तेज

व्यापारियों,सामाजिक संगठनों और नागरिकों से संपर्क करआमंत्रण


नर्मदापुरम। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना की वीरता के सम्मान में 16 मई को आयोजित होने वाली भव्य तिरंगा यात्रा को लेकर नर्मदापुरम नगर में तैयारियां जोरों पर हैं। यात्रा के सफल आयोजन हेतु गुरुवार शाम को तिरंगा यात्रा संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में। नगर के व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों से व्यापक जनसंपर्क किया गया।      

इस दौरान व्यापारियों, दुकानदारों,समाजसेवियों और आमजनों से संवाद कर उन्हें 16 मई की शाम 4 बजे सातरस्ता से सेठानी घाट तक निकलने वाली तिरंगा यात्रा में सह परिवार एवं सहयोगियों सहित सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया। नागरिकों ने यात्रा के उद्देश्य को सराहते हुए सक्रिय भागीदारी का आश्वासन भी दिया। संयोजक नीतू महेंद्र यादव ने कहा कि यह यात्रा नर्मदापुरम के इतिहास में देशभक्ति का एक नया अध्याय लिखेगी।       

यात्रा मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान माधवदास अग्रवाल, मुकेश चंद्र मैना, राजेश तिवारी, लोकेश तिवारी, प्रशांत दीक्षित, महेन्द्र यादव, गजेन्द्र चौहान, चरणजीतसिंह, अर्चना पुरोहित, ज्योति चौरे, सागर शिवहरे, वंदना दुबे, आमीन राईन, अजय श्रीवास्तव, केशव उर्मिल, दुर्गेश मिश्रा सहित सामाजिक संगठनों  ने नागरिकों से जनसंपर्क किया।


No comments:

Post a Comment

नकली सोने के लाकिट असली बताकर धोखाधड़ी से 04 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार शत् प्रतिशत नगदी रकम भी बरामद की गई

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नकली सोने के लाकिट असली बताकर धोखाधड़ी से 04 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार  शत् प्रतिशत नगदी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here