मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, नर्मदापुरम ने रचा कीर्तिमान – 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन
नर्मदापुरम: नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल ने इस वर्ष की सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। विद्यालय के छात्रों ने मेहनत और लगन से शानदार अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
कक्षा 12वीं (कॉमर्स)
*कॉमर्स संकाय में अनुष्का पांडे ने 96.4% अंक प्राप्त कर नर्मदापुरम शहर में प्रथम स्थान हासिल किया और विद्यालय में भी टॉप किया।*
तनुश्री सिंह ने 93.6% तथा भाग्यश्री गौर ने 93.4% अंक प्राप्त किए। केशीता यादव ने 88.2%, आर्यन चौहान ने 87.8%, ख़ुशी सोलंकी ने 82.4%, संस्कृति खंडेलवाल ने 82.2%, प्रतीक मलैया ने 80% अंक प्राप्त किये।
कक्षा 12वीं (साइंस)
साइंस संकाय में शंभू श्रीवास्तव ने 92.4% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रीत चौरे ने 90.4% तथा हर्षिता कीर ने 88.6% अंक प्राप्त किए।आरोही सिंघारिया ने 84%, वैभव पटेल ने 79.4% और श्रुति तिवारी ने 74% अंक प्राप्त किये।
कक्षा 10वीं
कक्षा 10वीं के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
समृद्धि राजपूत ने 93.20%, इंद्रेश पटेल ने 91.4% तथा शौर्य पटेल ने 90.6% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।केशव माहेश्वरी ने 89.2% और तरन्नुम खान ने 88.2% अंक प्राप्त किए।
हर्ष पटेल 87.4%,श्री पटेल 86.4%, विभूति गौर 83.6%, जितेन्द्र चौधरी 83%, सृष्टि पटवा 81. 8%, आरुषि चौहान 81.2%, कुणाल श्रीवास्तव 81.2%, अदाम्या सेंगर 80.8%, महिमा पालीवाल 80.6%, अनुज दावड़ा 80%, सर्वाज्ञा चंद्रल 80% ,आराध्या तिवारी 80% अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल,प्रधानाचार्य इमरान खान, कोऑर्डिनेटर श्वेता शुक्ला तथा शिक्षकगणों ने सभी विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।
No comments:
Post a Comment