18 मई को आयोजित होगा "मेडिसिन चिकित्सा सम्मेलन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 16 May 2025

18 मई को आयोजित होगा "मेडिसिन चिकित्सा सम्मेलन


 



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


18 मई को आयोजित होगा  "मेडिसिन चिकित्सा सम्मेलन


नर्मदा पुरम। होटल साई कृष्णा रिज़ॉर्ट, नर्मदापुरम में शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें आगामी चिकित्सा सम्मेलन "मेडिसिन अपडेट नर्मदापुरम" की जानकारी दी गई। यह ऐतिहासिक आयोजन 18 मई को होटल साई कृष्णा रिज़ॉर्ट, पहाड़िया में संपन्न होगा। इस सम्मेलन में देशभर से आए 16 से अधिक सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर भाग लेंगे।

भोपाल से पधारे प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. राजीव गुप्ता (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. विवेक कन्हारे (कार्डियक थोरासिक सर्जन), डॉ. शशांक दीक्षित, डॉ. सुमित भटनागर, डॉ. मधुरी नागोरी, डॉ. अपूर्वा सुरन, डॉ. विकास रैकवार, डॉ. हर्षिता शर्मा, डॉ. संदीप जैन, डॉ. हसमुख जैन, डॉ.अशुतोष सिंह जैसे वरिष्ठ विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे।

सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ.नर्मदा पटेल करेंगे तथा आयोजन सचिव डॉ. के.जी. बिसानी (पिपरिया) और डॉ. मनोज साहू रहेंगे। यह आयोजन IMA नर्मदापुरम  शाखा के सहयोग से हो रहा है।

डॉ. नर्मदा पटेल ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम जानकारियों को साझा करना है। डॉ. बिसानी ने कहा कि यह जिले में पहली बार इतने विशेषज्ञों का मंच होगा। डॉ. संदीप साहू ने बताया कि इस सम्मेलन में सभी सरकारी डॉक्टर भी भाग लेंगे।

होटल साई कृष्णा रिज़ॉर्ट, नर्मदापुरम में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ अतुल सेठा, डॉ.आर.जी. गखक्कर, डॉ जे.पी.एन. चतुर्वेदी, डॉ.अल्का तिवारी, डॉ. संदीप साहू, डॉ. विशाल गुप्ता , सुनील साहू एमपीडब्ल्यू मीडिया शाखा भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here