स्प्रिंगडेल्स के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा बारहवीं एवं दसवीं 2024-25 में लहराया परचम - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 13 May 2025

स्प्रिंगडेल्स के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा बारहवीं एवं दसवीं 2024-25 में लहराया परचम


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


स्प्रिंगडेल्स के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा बारहवीं एवं दसवीं 2024-25 में लहराया परचम 


नर्मदा पुरम। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 2024-25 में स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों नें उच्च अंक प्राप्त कर नर्मदापुरम में अपनी शाला का नाम गौरवान्वित किया है। सर्वप्रथम कक्षा बारहवीं (कॉमर्स संकाय) में कुमारी प्रतिभा मीना ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही विज्ञान संकाय में कु. रिया रघुवंशी  91.6 प्रतिशत एवं मुस्कान डोडानी ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया एवं विज्ञान संकाय से ही प्रियांश शर्मा 85.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे साथ ही श्रेयांश शर्मा 84.4 प्रतिशत, कुश अग्रवाल 83.8 प्रतिशत, शिवांगीनी कुशवाहा 81 प्रतिशत, मेघा मालवीय 79 प्रतिशत, आलोक चौधरी 76.6 प्रतिशत, रीति पांडे 75.6 प्रतिशत, हर्षवर्धन पटेल 74.8 प्रतिशत, सिद्धिम मालवीय 72 प्रतिशत, माही तलरेजा 71.2 प्रतिशत वहीं कॉमर्स संकाय में श्रेया चौकसे 71.2 प्रतिशत एवं तेजस जाट ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला का गौरव बढ़ाया। शाला के कक्षा बरहवीं के 21 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। 

साथ ही कक्षा दसवीं का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा जिसमें आर्या त्रिपाठी 95.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहीं हंसिका मालवीय 91.6 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान एवं निहारिका भवर 91.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहीं एवं आर्यमान चौहान 90.8 %, दिव्या दिवोलिया 90.8%, नित्या ठाकुर 90.6%, आरज़ू 89.4%, कशिश चौहान 89%, वेदान्त अहिरवार 88.8%, सूर्यान्श ठाकुर 87.4%, अंश मंधाता 86.4%, चित्रांशी कीर 85.4%, दिव्यज्योति गौर 83%, शिवांश चंदेल 82.6%, अर्चिता साहू 81.6%, राजवीर कुंमरे 81.4%, देवांग पठारिया 79.8%, याशिका मांझी 79.2%,  इनसिया हिलाल 79%, अभय राजपूत 78.8%, पूजा बाजोरिया 78.8%, भूमि गावण्डे 78.6%, सिया यादव 78.6%, वैभव शिरके 78.4%, लोकेश राजपूत 77.6%, प्रवेश शर्मा 77.6% अंक एवं 40 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।  

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के कक्षा XII व X परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे। शाला के डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी, सुभाशीष चटर्जी, प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी, जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी, उपप्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया सहित समस्त शाला परिवार तथा माता पिता द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं तथा बधाइयां दी।       


No comments:

Post a Comment

रिवर व्यू कॉलोनी के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, उड़ा ले गए सोने चांदी के जेवर और नगदी पुलिस कर्मी के घर में ही हो गई वारदात कॉलोनाइजर नहीं देते ध्यान, बाउंड्री वॉल पड़ी है टूटी

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रिवर व्यू कॉलोनी के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, उड़ा ले गए सोने चांदी के जेवर और नगदी  पुलिस कर्मी के घर में ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here