मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदापुरम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था, आंतरिक एवं नागरिक सुरक्षा पर ली गई बैठक।
नर्मदापुरम। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह द्वारा कानून व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा कार्य योजना को लेकर समस्त एसडीएम एवं एसडीओपी की बैठक आज कलेक्टर सभाकक्ष में ली गई।
जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए की जिले में शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु यथा आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट या भ्रामक खबरें फैलाने वाले व्यक्तियों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करें। साथ ही आपदा प्रबंधन हेतु सरकारी एजेंसियों, स्वयंसेवी संगठनों तथा आम जनता के बीच परस्पर सहयोग स्थापित किया जाए। नागरिक सुरक्षा हेतु वॉलिंटियर्स एवं आपदा मित्रों का चयन किया जाए एवं सभी चयनित वॉलिंटियर्स एवं आपदा मित्रों को प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाया जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने समस्त एसडीएम एवं पुलिस अमले को सतर्क, सजग एवं मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर विशेष सेल गठित कर निगरानी रखी जाएगी एवं किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक भड़काऊ या झूठी जानकारी पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पृथक बैठक में जनप्रतिनिधियों से जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु, नागरिक सुरक्षा गतिविधियों एवं वॉलंटियर्स के चयन में आवश्यक सहयोग हेतु चर्चा की गई।इस बैठक में लोक सभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, नर्मदापुरम विधायक डा सीता सरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक डॉ प्रेम शंकर वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment