स्वस्थ लोग, समृद्ध समाज की ओर एक सशक्त कदम ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा माना गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 10 May 2025

स्वस्थ लोग, समृद्ध समाज की ओर एक सशक्त कदम ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा माना गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 *स्वस्थ लोग, समृद्ध समाज की ओर एक सशक्त कदम ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा माना गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न 


नर्मदा पुरम। ट्राइडेंट ग्रुप की CSR इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत "हेल्थ ऑन व्हील" मोबाइल एम्बुलेंस परियोजना की शुरुआत मधुबन अस्पताल के सहयोग से की गई। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को सहज, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

इसमें ट्राइडेंट ग्रुप के चेयमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता एवं सी० एस० आर० प्रमुख श्रीमती मधु गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर मधुबन अस्पताल के निदेशक *सी.ए हैरिसन* और सभी अनुभवी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सी. एस.आर.टीम एवं सरपंच, सचिव और अन्य सभी लोगों की उपस्थित रहे।

इस कड़ी में *तालपुरा* गांव में *एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर* का आयोजन किया गया, जिसमें  *तालपुरा* और *मछली खो* गांव के *136 से अधिक महिला तथा पुरुषों ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सेवाओं का लाभ उठाया।* शिविर में उपस्थित अनुभवी चिकित्सकों ने *58* बी.पी., शुगर और हीमोग्लोबिन (HB) की जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया। गंभीर मामलों के लिए रेफरल और मोबाइल एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध रहीं।

*शिविर में दी गई प्रमुख सेवाएं:*

वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्शबी.पी. शुगर और हीमोग्लोबिन जांच,आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण,गंभीर रोगियों के लिए रेफरल और एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध रही।

*इस पहल का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है*, ताकि "स्वस्थ गांव, समृद्ध समाज" की सोच को धरातल पर उतारा जा सके।*ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन* ग्रामीण भारत के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को घर-घर पहुंचाने का संकल्प दोहराता है।

No comments:

Post a Comment

10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभान्वित

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here