मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
निष्पक्ष , निर्भीक और अपनी कलम से धाक जमाने वाले पत्रकार हैं प्रफुल्ल तिवारी-सांसद माया नारोलिया
सांसद ने नर्मदांचल पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री तिवारी को किया सम्मानित
नर्मदा पुरम। सांसद माया नारोलिया ने शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार और नर्मदांचल पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी का सम्मान किया। सांसद माया नारोलिया के निवास पर आयोजित इस सम्मान समारोह में अध्यक्ष श्री तिवारी को सांसद ने शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ और मां नर्मदा की चित्र भेंट कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर सांसद माया नारोलिया सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, नर्मदा पत्रकार संघ के सदस्य पत्रकार और विशिष्टजन मौजूद थे। इसके साथ ही सांसद ने संघ के सदस्यों का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में सांसद माया नारोलिया ने कहा कि निर्भीक , निष्पक्ष और अपनी धाक रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी अनेक वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे मिलनसार, दबंग पत्रकार हैं। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं उन्हें मैं शुभकामनाएं देती हूं और उनका स्वागत कर सम्मान करती हूं। अपनी कलम से उन्होंने कई मुद्दों को उठाया और निष्पक्ष रूप से काम किया है। उन्होंने नर्मदांचल पत्रकार संघ के भवन के लिए सहयोग राशि की भी घोषणा की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि श्री तिवारी जिले में ही नहीं संभाग में भी उन्होंने अपना नाम रोशन किया है। वे एक निष्पक्ष पत्रकार हैं। मैं श्री तिवारी को शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री तिवारी ने कहा कि माया नारोलिया हमारे शहर के छोटे से कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती थीं । वे एल्डरमैन रहीं, नपा अध्यक्ष रहीं, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं और आज शीर्ष पद पर सांसद के रूप में कार्य कर रहीं हैं , इस बात की हमें खुशी है और हम सभी उन्हें शुभकामनाएं देते हैं । वे ऐसे ही निरंतर कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी के अनुभव,निष्पक्ष सोच और समर्पण से पत्रकारिता को नई दिशा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment