मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण
नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जिले में आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इस संबंध में आज कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी, आईजी मिथिलेश शुक्ल, डीआईजी प्रशांत खरे, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड तथा रैली रूट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण में पहुंचकर तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। कमिश्नर श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान के लिए निर्धारित स्थानों का गहन अवलोकन किया तथा हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग का ड्राई रन कर मार्ग व्यवस्थाओं का परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर एवं सुनियोजित रूप से पूरी की जाएं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में आयोजित की जाने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारियों का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कुसुम महाविद्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके जिम्मेदारियों के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी सजगता और जिम्मेदारी से करें ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की चूक या कमी की कोई संभावना न रहे।
इस दौरान विधायक सिवनी मालवा प्रेम शंकर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टी प्रतिक राव, अपर कलेक्टर डीके सिंह,एसडीएम श्रीमती सरोज परिहार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका भल्लवी, डिप्टी कलेक्टर जय सोलंकी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment