मां नर्मदा की सफाई करें , जिससे वे पवित्र रहें और कलकल बहती रहें- समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव नर्मदा पुरम को सफाई में नंबर बनाना है अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने की चित्रगुप्त घाट पर सफाई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 4 May 2025

मां नर्मदा की सफाई करें , जिससे वे पवित्र रहें और कलकल बहती रहें- समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव नर्मदा पुरम को सफाई में नंबर बनाना है अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने की चित्रगुप्त घाट पर सफाई


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

मां नर्मदा की सफाई करें , जिससे वे पवित्र रहें और कलकल बहती रहें- समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव 

नर्मदा पुरम को सफाई में नंबर बनाना है 

अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने की चित्रगुप्त घाट पर सफाई


नर्मदा पुरम। मां नर्मदा की हम सबको सफाई करनी चाहिए। इसमें पॉलिथीन, पूजा सामग्री सहित अन्य गंदगी नहीं डालें । साफ-सफाई रहेगी तो हम स्वस्थ रहेंगे और मां नर्मदा कल कल बहती रहेंगी ।  साफ सफाई से पानी में गंदगी नहीं मिलेगी जिससे जल साफ सुथरा रहेगा और हम स्वस्थ रहेंगे। सभी समाज को इस कार्य में आगे आना चाहिए। यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की पदाधिकारी मंजू श्रीवास्तव ने अखिल भारती कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा स्थानीय चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाने के दौरान कहीं। 

अभियान में श्रीमती मंजू श्रीवास्तव ने कहा नर्मदा जीवनदायनी है, हम सब का कर्तव्य है इन्हें स्वच्छ सुंदर बनाएं । उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोग सफाई अभियान में हिस्सा लें।  इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, अशोक वर्मा, सी बी खरे, केशव देव वर्मा, अदित्य, श्रीमती ज्योति वर्मा,श्रीमती मंजू श्रीवास्तव , श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती सुमन वर्मा , श्रीमती शीतल श्रीवास्तव , श्रीमती सारिका सक्सेना, श्रीमती ऊषा वर्मा, श्रीमती जानकी,  विधी सक्सेना, आर्या श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे।


हमें सफाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए -ज्योति वर्मा

इस मौके पर कायस्थ समाज मातृशक्ति की अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि आज भगवान चित्रगुप्त का जयंती है । वह न्यायाधीश की रूप में काम करते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हमें मां नर्मदा की साफ-सफाई रखना चाहिए जिससे पर्यावरण सुधरा रहे। वहीं स्वच्छता में सभी का योगदान होना चाहिए और बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। हमें नर्मदा पुरम को नंबर वन बनाना है । उन्होंने ज्योति वर्मा को अखिल भारतीय कायस्थ मातृशक्ति का अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। 


केमिकल का उपयोग न करें जिससे जलीय जीव सुरक्षित रहे -उषा वर्मा

इस मौके पर प्रखर समाजसेवी उषा वर्मा ने कहा कि हमें घाटों की साफ सफाई रखना चाहिए । यहां पर फूलों की माला,  केमिकल के शैंपू आदि उपयोग नहीं करना चाहिए।  केमिकल के खाने से मछलियों को नुकसान होता है। यह उनके लिए हानिकारक है। मां नर्मदा हमारी जीवन दायिनी है । स्वच्छता को लेकर हमें ध्यान देना चाहिए। उन्होंने  अन्य समाज से भी अपील की है कि घाटों की साफ सफाई करने के लिए रविवार को घाट पहुंचकर मां नर्मदा की साफ सफाई में योगदान दें।

No comments:

Post a Comment

हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया इटारसी। बजरंग दल का सात दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग धोखेड़ा स्थित ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here