मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
खरीदी केंद्रों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें समस्त एसडीएम, जिला एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति: कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना
उपार्जन केंद्रों से धान का सुचारू परिवहन सुनिश्चित किया जाए
अनियमितता करने वालो पर की जाए कठोर कार्यवाही
नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने निर्देश दिए हैं कि मिलर्स के साथ समन्वय कर उपार्जित धान का समयबद्ध उठाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मिलर्स के साथ अनुबंध नहीं हो पाए हैं, उन कारणों से उत्पन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान करते हुए धान के सुचारू उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी, जिला एवं खंड स्तरीय उपार्जन समिति के सदस्य खरीदी केंद्रों का सतत निरीक्षण कर केंद्र पर व्यवस्थाओं का आंकलन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन केंद्रों पर स्थिति में असामान्यता पाई जाए उन केंद्रों पर विशेष रूप से स्थिति में सुधार करें और ट्रांसपोर्टर की अधिक उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने उपार्जन समिति के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन केंद्र पर सर्वेयरों को भी कार्योन्मुख करें। साथ ही उनकी नियमित समीक्षा की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि परिवहन के दौरान चालान के अनुरूप ही स्कंद का परिवहन किया जाए सभी केंद्र प्रभारी एवं नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं सहकारी निरीक्षकों को निरीक्षण के दौरान अनिवार्यता सम्मिलित किया जाए। जिन वेयरहाउस में धान का भंडारण पूरा किया जा चुका है उन सभी वेयरहाउस (उपार्जन केंद्रों) से धान का निरंतर परिवहन भी सुचारू रखा जाए। अनावश्यक रूप से बिना स्लॉट बुकिंग के कही भी उपज का भंडारण उपार्जन केंद्रों पर नहीं किया जाए। कलेक्टर ने उपार्जन समिति को निर्देशित किया कि किसी भी उपार्जन केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
उपार्जन समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए की सहकारी बैंक द्वारा कालाअतीत खातों से एवं वर्तमान वसूली नियमित रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि उक्त संबंध में एसडीएम एवं तहसीलदारों के साथ समन्वय कर वसूली की गति बढ़ाई जाए। कलेक्टर ने विकास पोर्टल पर किसानों को खाद के लिए जारी किए जा रहे टोकन तथा वितरण की समीक्षा करते हुए समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा किसानों की किसान आईडी शीघ्र तैयार की जाए जिससे पोर्टल के उपयोग से वंचित किसानों को भी इसका लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग वासुदेव दवांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment