मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समर कैंप जारी, खिलाड़ी सीख रहे बारीकियां
नर्मदापुरम। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा समेरिटंस विद्यालय मैदान पर हैंडबॉल समर कैंप चल रहा है। यह कैंप 31 मई तक चलेगा। यह समर कैंप पूरी तरह निशुल्क है, जिसमें लगभग 80 खिलाड़ी सुबह 6 से 8 बाजे तक और शाम को साढ़े 5 बजे से साढ़े 7 बाजे तक भाग ले रहे हैं। एनआईएस कोच ऑस्कर एरिन मोजिस ने बताया कि खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है।
प्रशिक्षण शिविर सचिन खम्परिया, कोच विनोद साहू विशेष सहयोग कर रहे हैं। खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुश्री उमा पटेल, डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा, शाला प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत द्वारा समय-समय पर इस कैंप का निरीक्षण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment