मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपा की अतिक्रमण मुहिम जारी
अतिक्रमण मुक्त कराया लाड़ली लक्ष्मी पथ
नर्मदापुरम्। नगरपालिका द्वारा सड़क से अतिक्रमण मुहिमा चलाई जा रही है। नगर की सड़क किनारे व्यवसाय कर मार्ग अवरूद्ध कर रहे फल, सब्जी विक्रेताओं और अन्य व्यवसाइयों को हटाकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। बुधवार को भी नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के विशेष निर्देश पर लड़ली लक्ष्मी पथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
अतिक्रमण दल प्रभारी राजपूत ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर सड़क मार्ग को अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को लाड़ली लक्ष्मी पथ हीरोहोण्डा शोरूम से लेकर अस्पताल तक सड़क किनारे खड़े हाथठेले वालों को हटाया गया। साथ ही आसपास रखे टपों को भी हटाकर नगरपालिका द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है। सख्त हिदायत दी गई है कि नगर के किसी भी मार्ग को अवरूद्ध कर व्यवसाय किया जाता है तो सामग्री जब्त कर जुर्माना किया जाएगा। फल एवं सब्जी अपने निर्धारित स्थान पर व्यवसाय करने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment