मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
बारिश पूर्व नपा का स्वच्छता अभियान जारी
नपाध्यक्ष ने इंदिरा चौक स्थित नाले का किया निरीक्षण
नर्मदापुरम्। नगर में चल रहे बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों की सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा इंदिरा चौक इतवारा बाजार क्षेत्र के नाले का निरीक्षण किया गया। साथ ही बेहतर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि शहर में चल स्वच्छता अभियान के तहत आज नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा इंदिरा चौक स्थित नाले का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर नाले नालियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या निर्माण है तो तत्काल हटाकर वहां सफाई कराएं। बाजार क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इस दौरान नपाध्यक्ष द्वारा वार्डवासियों से चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। यहां वहां कचरा न फैंकें। इससे न केवल स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है बल्कि नगर के नाले नालियों में फंसकर जलमार्ग अवरूद्ध करते हैं।
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती यादव के साथ उपयंत्री महेंद्र सिंह तोमर, उपनिरीक्षक संजय लुटारे, विशाल शर्मा, रामसिंह सहित स्वच्छता दूत उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment