इनर ब्लाक मशीन उ‌द्घाटन समारोह शुक्रवार को - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 15 May 2025

इनर ब्लाक मशीन उ‌द्घाटन समारोह शुक्रवार को




 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


इनर ब्लाक मशीन उ‌द्घाटन समारोह शुक्रवार को 


नर्मदा पुरम। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरू " H.H. डॉ. सैय्यदना मुफद्दल सैफउद्दीन साहब " (T.U.S.) द्वारा जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम् में इनर ब्लाक मशीन प्रदान की जा रही है, जिसका उ‌द्घाटन समारोह 16 मई, शुक्रवार दोपहर तीन बजे। जिला चिकित्सालय में किया जाएगा।

 इनर ब्लाक मशीन उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि माया नारोलिया- राज्यसभा सांसद, दर्शन सिंह चौधरी सांसद, डॉ. सीतासरण शर्मा विधायक, विजयपाल सिंह विधायक विशिष्ट अतिथि-पीयूष शर्मा - अध्यक्ष, राष्ट्रीय तैराकी संघ, नीतू महेन्द्र यादव अध्यक्ष विशेष अतिथि- भूपेन्द्र चौकसे - जनपद अध्यक्ष, डॉ.अतुल सेठा - वरिष्ठ समाज सेवी, सुश्री सोनिया मीणा कलेक्टर नर्मदापुरम, सुश्री बबीता राठौर- डिप्टी कलेक्टर- श्रीमती लीला बसंत सैनी पार्षद, श्रीमति नैना प्रमोद सोनी पार्षद, राजेन्द्र उपाध्याय- पार्षद,अर्पित मालवीय- वि. प्रतिनिधि, स्वा. विभाग।

 इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। दाऊदी बोहरा समाज नर्मदापुरम् ने समस्त नागरिकों से अपील की है उक्त समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्य क्रम को सफल बनाएं।


No comments:

Post a Comment

नकली सोने के लाकिट असली बताकर धोखाधड़ी से 04 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार शत् प्रतिशत नगदी रकम भी बरामद की गई

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नकली सोने के लाकिट असली बताकर धोखाधड़ी से 04 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार  शत् प्रतिशत नगदी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here