कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत काउंसलर्स की टीम गठित करने हेतु आवेदन आमंत्रित 08 अगस्‍त तक कर सकते है आवेदन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 29 July 2025

कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत काउंसलर्स की टीम गठित करने हेतु आवेदन आमंत्रित 08 अगस्‍त तक कर सकते है आवेदन

 

कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत

काउंसलर्स की टीम गठित करने हेतु आवेदन आमंत्रित

08 अगस्‍त तक कर सकते है आवेदन


नर्मदापुरम।  जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन की कैरियर काउंसलिंग योजना के तहत जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से इच्छुक आवेदकों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन देने हेतु काउंसलर्स की टीम गठित की जानी है। इस टीम में एक मनोवैज्ञानिक और तीन विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो इच्छुक आवेदकों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। काउंसलर्स को नियमानुसार मानदेय दिया जाएगा।

      काउंसलर्स के पैनल में मनोवैज्ञानिक के लिए आवेदन करने के लिए मनोवैज्ञानिक में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा अनिवार्य है। विषय विशेषज्ञ हेतु आवेदन के लिए प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षा और स्वरोजगार प्रशिक्षण के क्षेत्र में मार्गदर्शन एवं परामर्श देने का अनुभव और योग्यता रखना अनिवार्य है। विषय विशेषज्ञों में सेना में भर्ती के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। स्वरोजगार एवं उद्योग के मार्गदशर्न हेतु आरसेटी या प्रधानमंत्री कौशल केंद्र आदि से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। विषय विशेषज्ञों में विज्ञान संकाय, जीव विज्ञान संकाय, कला संकाय, वाणिज्य संकाय और खेल-कूद संकाय से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे।

 काउंसलरों के पैनल के लिए कैरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले इच्छुक आवेदक जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम में दिनांक 08 अगस्‍त 2025 तक आवेदन दे सकते हैं। आवेदन संबंधी अन्य जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here