मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मूंग उपार्जन की अधिकारियों द्वारा की जा रही सतत मॉनिटरिंग
कलेक्टर के निर्देशानुसार अधिकारी निरंतर कर रहे उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण
नर्मदापुरम। जिले में किसानों से मूंग खरीदी का कार्य नियमित रूप से सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार एवं उपार्जन समिति के अधिकारी निरंतर उपार्जन केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्रों पर तुलाई व्यवस्था, गुणवत्ता मापदंड, परिवहन, भुगतान सहित किसानों की समस्या की सतत निगरानी कर उनका निराकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में नायब तहसीलदार पिपरिया नीरज सिंह बैंस द्वारा पिपरिया स्थित इंद्रेश वेयर हाउस के उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया गया एवं उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया।
इसी प्रकार बनखेड़ी तहसील में भी नायब तहसीलदार सुश्री अंजू लोधी द्वारा समनापुर उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment