जिले की दैनिक वर्षा की जानकारी जिले में 1 जून से आज दिनांक 23 जुलाई तक 615.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी 429.6 मिलीमीटर औसत वर्षा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 23 July 2025

जिले की दैनिक वर्षा की जानकारी जिले में 1 जून से आज दिनांक 23 जुलाई तक 615.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी 429.6 मिलीमीटर औसत वर्षा

 जिले की दैनिक वर्षा की जानकारी

जिले में 1 जून से आज दिनांक 23 जुलाई तक  615.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी 429.6 मिलीमीटर औसत वर्षा


नर्मदापुरम/ जिले भर में बुधवार सुबह से भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है तो वहीं दूसरी तरफ शहर से अन्य शहर को जोड़ने वाले कुछ मार्ग भी बंद हो जाने के कारण लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी समय में भी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। 

वहीं 1 जून 2025 से आज दिनांक 23 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक जिले में 615.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 429.6 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 22 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 15.6 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 64.0 मिलीमीटर, इटारसी में 16.4 मिलीमीटर, माखननगर में 0.0 मिलीमीटर, सोहागपुर में 43.0 मिलीमीटर, पिपरिया में 0.0 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 0.0 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 8.8 एवं तहसील डोलरिया में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 1 जून 2025 से 23 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 674.3 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 606.0 मिलीमीटर, इटारसी में 500.0 मिलीमीटर, माखननगर में 409.0 मिलीमीटर, सोहागपुर में 684.0 मिलीमीटर, पिपरिया में 641.0 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 806.8 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 779.2 एवं तहसील डोलरिया में 438.0 मिलीमीटर कुल वर्षा दर्ज हुई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।


अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है वर्तमान में सेठानी घाट का जलस्तर 937.90 फीट है, तवा जलाशय का 1157.50 फीट है, बरगी जलाशय का 418.70 मीटर एवं बारना जलाशय 345.68 मीटर दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है सेठानी घाट का अधिकतम जल भराव 967.00 फीट है, तवा जलाशय का अधिकतम जल भराव 1166.00 फीट है, बरगी जलाशय का जल भराव 422.76 मीटर है तथा बारना जलाशय का अधिकतम जल भराव 348.55 मीटर है।


000

No comments:

Post a Comment

सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल लेकर कांवड़िए भोपाल के बाबा बटेश्वर महादेव के लिए रवाना होंगे अमरकंटक एक्सप्रेस से शाम को आएंगे कांवड़िए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल लेकर कांवड़िए भोपाल के बाबा बटेश्वर महादेव के लिए रवाना होंगे अमरकंटक एक्सप्रेस से शा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here