मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जय हो समिति द्वारा माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 262वाँ सप्ताह संपन्न
नर्मदापुरम। जय हो समिति के सौजन्य से माँ नर्मदा घाट पर चल रहा साप्ताहिक स्वच्छता अभियान आज अपने 262वें सप्ताह में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समिति के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ यह अभियान लगातार जन-जागरूकता और माँ नर्मदा के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बना हुआ है।
इस सप्ताह अभियान की शुरुआत मां नर्मदा के विवेकानंद घाट क्षेत्र में सीढ़ियों एवं आसपास के परिसर की साफ-सफाई की गई। जय हो समिति के संयोजक ने बताया कि यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आंदोलन बन चुका है, जो माँ नर्मदा की सेवा, संरक्षण और स्वच्छता के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहा है। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अगली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ और निर्मल नर्मदा तट देने का संकल्प दोहराया।
जय हो समिति समस्त नगरवासियों से निवेदन करती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ें और माँ नर्मदा के सेवा कार्य को गति प्रदान करें। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के सदस्यगण दीपक वर्मा, सागर पटेल, जतिन यादव, संजू प्रजापति, विशाल बावरिया, अनुराग वर्मा, दीपक कलोसिया, अजय बावरिया, सौरभ वर्मा, राजेश वर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment