मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जोरदार बारिश के बीच हुई पचमढ़ी मानसून मैराथन
विभिन्न राज्यों से पहुंचे मानसून मैराथन में शामिल होने धावक
प्रकृति की अद्भुत छठा बादलों में धावकों ने लगाई जनकर दौड़
नर्मदापुरम// मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला प्रशासन के सहयोग से तथा ‘एडवेंचर एंड यू’ (केए कनेक्ट) के माध्यम से रविवार को पचमढ़ी मानसून मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। प्राकृतिक सौंदर्य और रिमझिम फुहारों के बीच आयोजित इस मैराथन में देशभर से लगभग 2000 धावकों के साथ-साथ 7 अंतरराष्ट्रीय धावकों ने भी भाग लिया।
मैराथन में कई धावक नागपुर एवं भोपाल से सायकल चलाकर पचमढ़ी पहुंचे और दौड़ में शामिल हुए। 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर श्रेणियों में आयोजित इस मैराथन में बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मानसून मैराथन का शुभारंभ एमपीटी ग्लेन व्यू होटल से किया गया। 42 किलोमीटर की दौड़ सुबह 4 बजे एवं शेष तीनों श्रेणियों की दौड़ सुबह 6 बजे प्रारंभ हुई। टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने फ्लैग ऑफ कर मैराथन का शुभारंभ किया।
मैराथन का हिस्सा 6 वर्षीय बच्चों से लेकर 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग धावक भी रहे। साथ ही कारंजा, महाराष्ट्र से दिव्यांग श्रीकांत राउत ने 5 किलोमीटर और मुंबई से निरंजन जादव ने 21 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लेकर सबको प्रेरित किया। निधि, जो मूकबधिर हैं, ने 21 किलोमीटर की रेस जीतकर सभी को गौरवान्वित किया।
प्रतिभागियों ने बादलों के बीच पचमढ़ी के अनुपम प्राकृतिक दृश्यों और वर्षा की फुहारों का आनंद लेते हुए उत्साहपूर्वक दौड़ पूरी की। दौड़ के समापन पर सभी प्रतिभागियों को मैडल प्रदान किए गए तथा विजयी धावकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने पचमढ़ी की मनोरम छटा के साथ इस आयोजन को अविस्मरणीय अनुभव बताया।
:मैराथन दौड़ में ये प्रतिभागी हुए विजय:
मैराथन दौड़ में 42 किलोमीटर में पुरूष वर्ग अंतर्गत जितेंद्र पाटले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 42 किलोमीटर में महिला वर्ग में रितुजा माड़वी प्रथम स्थान पर रही। 42 किलोमीटर में पुरूष वर्ग में द्वतीय स्थान पर अंकित शर्मा,
महिला वर्ग में द्वतीय स्थान पर निकिता मंडलोई रही। 21 किलोमीटर में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर मोहित कोरे, तथा महिला वर्ग में निकिता साहू ने प्रथम स्थान अर्जित किया। 21 किलोमीटर में पुरूष द्वतीय स्थान पर तेजस बानकर एवं महिला वर्ग में द्वतीय स्थान पर हिना मिस्त्री रही। 10 किलोमीटर मैराथन में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर विशाल कौशल एवं महिला वर्ग में रीता तरारे प्रथम स्थान पर रही। 10 किलोमीटर में पु.द्वतीय स्थान पर वैभव दांडेकर तथा महिला द्वतीय स्थान पर मयूरी नागपुरे रही। 5 किलोमीटर में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर लक्ष्य पटेल रहे साथ ही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सान्वी देशमुख रही। 5 किलोमीटर मैराथन में में पुरूष द्वतीय स्थान पर स्वरूप भट्ट एवं महिला में द्वतीय स्थान पर गौरी नागा ने बाजी मारी।
साथ ही 5 वर्ष से 61 वर्ष की अधिक आयु के अलग अलग केटेगरी में हुए प्रथम, द्वतीय ओर तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरुस्कार वितरण टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव , रिटायर्ड राजेश दत्ता कर्नल, ग्लेन व्यू प्रबंधक आलोक सक्सेना द्वारा किया गया ।
दौड़ के दौरान मध्यप्रदेश पर्यटन से सलाहकार पर्यटन एडवेंचर कैलाश सिंह,परियोजना प्रबंधक अवनीश यादव,ग्लेन व्यू होटल प्रबंधक आलोक सक्सेना, जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर,मैराथन संचालक मितेश रम्भिया एवं पर्यटन से अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment