निशक्तजन विद्यालय के 50 स्टूडेंट्स का हुआ एनीमिया परीक्षण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 July 2025

निशक्तजन विद्यालय के 50 स्टूडेंट्स का हुआ एनीमिया परीक्षण



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


  निशक्तजन विद्यालय के 50 स्टूडेंट्स का हुआ एनीमिया परीक्षण 


नर्मदा पुरम। भारत विकास परिषद नर्मदापुरम शाखा द्वारा भविष्य विशेष निशक्तजन विद्यालय के 50 छात्र, छात्राओं का एनीमिया परीक्षण ब्लड नमूने प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मीनाक्षी चौक  के तत्वाधान में लिए गए। डॉ.बसंत जोशी के चिकित्सा दल के सदस्यों संजय व्यास,अवधेश राजपूत एवं सुश्री शिवांगी देवदे द्वारा नमूने लिए गये। इस अवसर पर शाखा के संरक्षक डी एस दांगी सहित शाखा अध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्म,सचिव नलिन पटेल, संस्कार प्रमुख श्रीमती अमर ज्योति भदौरिया,पर्यावरण प्रमुख  भरत प्रकाश भदौरिया,श्रीमती मीना तोमर,श्रीमती जया चौहान, श्रीमती शैल चौहान,श्रीमती ऊषा गुप्ता , पप्पू भदोरिया, चंद्र शेखर शर्मा, दुर्गा प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे। 

 बच्चों को फल एवं टॉफी का वितरण किया गया। इस प्रकार का स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिमाह किया जाएगा । इस अवसर पर निशक्त बच्चों द्वारा आगामी गणेशोत्सव के लिए मिट्टी से निर्मित की गई । गणेश प्रतिमाओं का भी शाखा पदाधिकारियों द्वारा अवलोकन कर बाजार में उचित मूल्य पर विक्रय कराए जाने हेतु सार्थक पहल किए जाने का आश्वासन भी दिया  विद्यालय संचालिका अफरोज खान द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here