मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जन शिक्षण संस्थान ने बताया व्यावसायिक कौशल एवं तकनीकी ज्ञान का महत्व
नर्मदा पुरम। 15 जुलाई मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान होशंगाबाद द्वारा आनंद नगर में विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया गया जिसमे संस्थान के प्रशिक्षक, हितग्राही एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर विनीत सेसिल ने महिलाओं ओर लाभार्थियों को जन शिक्षण संस्थान की जानकारी देते हुए बताया कि आज का दिन युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल प्राप्त करने के महत्व पर जोर देने के लिए मनाया जाता है, जो उन्हें बेहतर रोजगार और आजीविका के अवसर प्रदान कर सकता है। साथ ही युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने और उन्हें सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के महत्व को दर्शाता है।
कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी मोहन मैथिल बताया कि आज का दिन युवाओं को रोजगार, और उद्यमिता के लिए कौशल से लैस करने के रणनीतिक महत्व का जश्न मनाना है ।साथ ही युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए कौशल शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा शिक्षा और काम के बीच की खाई को मिटा कर बेरोजगारी के जोखिम को कम करना है ।
कार्यक्रम में संस्थान की फील्ड कोर्डिनेटर नेहा कहार, कंप्यूटर ऑपरेटर ललित कहार सहित प्रशिक्षिका काजल साधवानी, लाभार्थियो एवं अन्य महिलाओ ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment