जीवन में राम के चरित्र को अपनाएं: प्रमोद शर्मा
नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय इटारसी की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में बुधवार को प्रमोद शर्मा ने बच्चों को राम के चरित्र को लेकर चर्चा की। उन्होंने विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि भगवान राम बाल्यकाल से ही सुबह उठकर सबसे पहले अपने माता पिता और गुरुजनों को प्रमाण करते थे। आप सबको भी जीवन में इस नियम को पालना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रणाम करने से गुरुजनों का आशीष हमे मिलता है और जीवन में मंगल होता है।
इस दौरान विद्यालय के नवीन भवन की पूजा अर्चना भी हुई। विद्यालय का नवीन भवन इटारसी के समीप ग्राम बोरतलाई में बनकर तैयार हो गया है। अब विद्यालय यहीं संचालित होगा। कार्यक्रम ने प्राचार्य प्रशांत दीक्षित, संजय सेलट, प्रतीक्षा दुबे, अमित माहेश्वरी, पारस परदेशी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment