आहे नील शैले निवासी... पर श्रोता हुए मुग्ध गुंडीचा मंदिर में जग सुर माधुरी हनुमान चालीसा का सामूहिक संगीतमय पाठ भी हुआ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 2 July 2025

आहे नील शैले निवासी... पर श्रोता हुए मुग्ध गुंडीचा मंदिर में जग सुर माधुरी हनुमान चालीसा का सामूहिक संगीतमय पाठ भी हुआ

 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


आहे नील शैले निवासी... पर श्रोता हुए मुग्ध

गुंडीचा मंदिर में जग सुर माधुरी

हनुमान चालीसा का सामूहिक संगीतमय पाठ भी हुआ


नर्मदापुरम। अखंड मंडलेश्वर धाम डोंगरवाड़ा में चल रहे भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के पंचम दिवस मंगलवार रात्रि गुंडिचा भवन स्वयंवरम गार्डन में बच्चों द्वारा बच्चों द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहन प्रस्तुति दी गई। दौरान भगवान के प्रिय भक्त सालबेग द्वारा की गई करुणा पूर्ण स्तुति आहे नील शैले निवासी सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ सहित जगन्नाथ भगवान की लीलाओं से जुड़े अन्य प्रसंगों पर भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रमोद शर्मा और राजेश व्यास ने भगवान जगन्नाथ के प्रिय भक्त माधव दास, सालबेग, कर्मा बाई सहित अन्य रोचक प्रसंग की जानकारी दी। 

इसके पहले मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा समिति द्वारा हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ भी किया गया। इस दौरान भजनों की प्रस्तुति भी दी गई । कार्यक्रम के अंत में हनुमान जी की आरती के साथ ही भारत माता की आरती का गायन भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे इस दौरान ठाकुर राजा डॉक्टर आशुतोष शर्मा और मंदिर के मुख्य अर्चक बाबा जी प्रसाद दास द्वारा बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। ज्ञात रहे की रथ यात्रा महोत्सव के दौरान गुंडिचा मंदिर स्वयंवरम गार्डन में प्रतिदिन आयोजन हो रहे हैं। 5 जुलाई प्रातः 9:00 बजे भगवान की वापसी की रथ यात्रा प्रारंभ होगी, जो अखंड मंडलेश्वर धाम डोंगरवाड़ा पहुंचेगी। सभी भक्तजनों से यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील समिति द्वारा की गई है।

No comments:

Post a Comment

संदीप को हुआ आत्म संतोष

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ संदीप को हुआ आत्म संतोष नर्मदा पुरम। सांदीपनी, शासकीय कृषि उमावि विद्यालय  पवारखेड़ा में संस्कृत भाषा के दो समर्पित...

Post Top Ad

Responsive Ads Here