कॉलोनी के रहवासियों ने कहा, घटिया और गुणवत्ताहीन बनाए मकान, प्रशासन से करेंगे कंप्लेन, बकाया के लिए दवाब बना रहा बिल्डर
मकान की राशि के लेनदेन को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज से रहवासियों में नाराजगी
नर्मदा पुरम।शहर की रिवर व्यू कॉलोनी इन दिनों जनचर्चा में है। कॉलोनीवासी बिल्डर द्वारा घटिया और गुणवत्ताहीन मकान बनाने से लोग परेशान हैं , वहीं बिल्डर उन्हें बकाया राशि के लिए दवाब बना रहा है । इसके साथ ही कॉलोनी में बने मंदिर पर भी विवाद है । रहवासियों का कहना है कि मकान की क्वालिटी अच्छी नहीं है, इसके बावजूद बिल्डर हम पर दवाब रहा है । लोग शिकायत प्रशासन से करेंगे । साथ ही एक महिला द्वारा बकाया नहीं देने पर कर्मचारियों द्वारा व्हाट्सएप पर अनर्गल बातें फैलाई गई इसकी भी कंप्लेंन महिला आयोग की जाएगी। कॉलोनी में मकानों के निर्माण में घटिया सामग्री और गुणवत्ता की समस्या सामने आई है, वहीं काम अधूरा है। घटिया निर्माण से समस्याएं हो रही हैं, मकानों के निर्माण में कई खामियां हैं। लोगों ने मकानों की गुणवत्ता में सुधार की मांग की । वहीं बकाया भुगतान में राहत दी जाए, जब तक कि मकानों की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया जाता। कॉलोनी वासियों ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत करने का निर्णय लिया है वहीं बिल्डर से भी बातचीत करने का निर्णय लिया है।
व्हाट्सएप ग्रुप पर अनर्गल बातों से महिलाएं दुखी, आयोग से करेंगी शिकायत
रिवर व्यू कॉलोनी में एक महिला ने मकान खरीदा था , उनको कुछ राशि देना है , लेकिन कॉलोनी के वाट्सएप ग्रुप में महिला और उनके परिवार के विषय में अनर्गल बातें लिखी जा रही है। महिला के पुत्र का कहना है कि कॉलोनी में मूलभूत सुविधा का वादा किया था लेकिन पूरा नहीं किया गया। आज हमारे मकान के अंदर सीड़न आ गई है। कई काम रुक पड़े हैं। रिवर व्यू कॉलोनी का एक कर्मचारी महिला से मकान की लेनदेन की बात शेयर कर रहा है । महिला के पुत्र ने सोशल मीडिया पर कॉलोनी के खिलाफ समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हुई थी उसने कॉलोनी के लोगों को जागरूक करने समाचार की कटिंग ग्रुप पर डाल दी, बस फिर सोशल मीडिया पर लिखने वालों की कतार लग गई । कर्मचारी ने उक्त महिला के लेनदेन का खुलासा सोशल मीडिया पर किया । व्यक्ति ने बताया कि हमारा लेनदेन 70 से 80 हजार रुपए है लेकिन ग्रुप पर लिख रहे हैं कि हमें डेढ़ लाख रुपए लेना है। कर्मचारी की वजह से कॉलोनी में वैचारिक मनभेद हो रहे हैं। ग्रुप में लिखना कि महिलाएं किटी पार्टी करती हैं, केक कटती है यह सब बात झूठी और निराधार है , महिलाओं का अपमान है। कॉलोनी के एक कर्मचारी ने ग्रुप पर इस प्रकार की बात लिखकर महिलाओं का अपमान किया है। इसको लेकर महिलाएं ग्रुप पर अपमान की बात का स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन को अवगत कराएंगी।
No comments:
Post a Comment