मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी बॉयज कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया संपन्न
नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13 एमपी बटालियन एनसीसी बॉयज कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया हुई। इस प्रक्रिया में विद्यालय के 45 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 25 बच्चों का चयन किया गया।
शारीरिक व अन्य क्षमताओं के आधार पर चयनित इन कैडेट्स को विद्यालय के एनसीसी दल में प्रवेश देकर सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे वे अपने कौशल और नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकें। एनसीसी का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सामुदायिक सेवा की भावना को बढ़ावा देना है।
13 एमपी बटालियन के कमान अधिकारी अमरदीप चटवाल सर के निर्देशानुसार सूबेदार मेजर जीबी सिंह के मार्गदर्शन में नायब सूबेदार महावीर सिंह, हवलदार नरेश कुमार और हवलदार अर्जुन सिंह एवं स्कूल एनसीसी अधिकारी शेख कमर द्वारा भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न कराई।
चयनित कैडेट्स को संस्था डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी एवं प्राचार्य मोना चटर्जी ने बधाई दी एवं कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने तथा आरडीसी परेड तक जाने के लिए कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment