मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
दिन भर चला स्वच्छता अभियान ,चकाचक हो गई रसूलिया रोड
नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में स्वच्छता अभियान तीव्रगति से चलाया जा रहा है। बुधवार को बारिश बंद होने के बाद रसूलिया रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि तीन किमी लंबी रसूलिया रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में रेत और सड़क पर पड़ी गिट्टी हटाई गई। नगरपालिका के स्वच्छता दूतों की मदद से समूची सड़क पर झाड़ू लगाई गई। साथ ही कचरे को एकत्रित कर ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया। नगर में स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा।

No comments:
Post a Comment