मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिला अस्पताल में अपेक्स किडनी सेंटर द्वारा किडनी प्रभावितों की हुई काउंसलिंग
नर्मदा पुरम। जिला अस्पताल में अपेक्स किडनी सेंटर द्वारा जिला अस्पताल में अपेक्स किडनी सेंटर द्वारा किडनी प्रभावितों की हुई काउंसलिंगकिडनी प्रभावितों की काउंसिलिंग हुई।
अपेक्स किडनी सेंटर भोपाल द्वारा आज बुधवार को जिला अस्पताल नर्मदापुरम में किडनी रोग से प्रभावित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग हुई, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ सुनील जैन एवं सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले द्वारा शिविर में आए किडनी प्रभावित रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग शिक्षा दी गई ,मरीजों को खाना पीना एवं डाइट के बारे में समझाया गया एवं यह बताया गया कि आपको इस रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है एवं समुचित इलाज व दवाइयां समय-समय पर लेते रहें।

No comments:
Post a Comment