मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
बसरते पानी में नपा ने चलाया स्वच्छता अभियान
नालों में निकाली पालिथिन, थर्माकोल और कचरा
नर्मदापुरम्। बुधवार को सुबह से हुई झमाझम बारिश में जल भराव की समस्या निपटने के लिए नगरपालिका की टीम बरसते पानी में नगरीय क्षेत्र में उतरी और स्वच्छता अभियान चलाया। नाले नालियों से पालिथिन, प्लास्टिक और अन्य सामग्री निकालकर जल निकासी सुचारू की गई।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार को नगर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नपा की टीम तैनात की गई थी। जेसीबी के माध्यम से इतवारा बाजार का नाला, लेंडिया बाजार नाला, हलवाई चौक आदि स्थानों से भारी मात्रा में कचरा निकाला गया। स्थानीय नागरिकों और व्यापारीगणों ने नपाध्यक्ष और सीएमओ का आभार माना।
बारिश पूर्व की थी नाले नालियों की सफाई
श्री तिवारी ने बताया कि बारिश में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगरपालिका द्वारा बारिश पूर्व नगर के समूचे नाले नालियों की सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया था। साथ ही नाले नालियों पर किए गए कच्चे पक्के अतिक्रमणों को हटाया गया था। नपाध्यक्ष और मुख्य नगपालिका अधिकारी द्वारा बनाई गई रणनीति का नतीजा रहा कि शहर में जल भराव की समस्या उत्पन्न नहीं हुई।
*नगरहित में बंद कर दें पालिथिन*
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा नगर के समस्त नागरिकों, व्यापारीगणों से आग्रह है कि वे नगरहित में अमानक स्तर की पन्नी का उपयोग बंद कर दें। कचरा, कचरा वाहन आने पर उसी में ही डालें। यहां वहां कचरा फैंक देने से पानी के साथ नाले नालियों में फंसते हैं तथा जल भराव की समस्या उत्पन्न करते हैं।
No comments:
Post a Comment