मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अधिकारी और कर्मचारी सक्षम अनुमति लेकर ही हेडक्वार्टर से बाहर जाएं - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी
अनधिकृत रूप से रहने वालों से शासकीय आवास खाली कराया जाए
कमिश्नर ने संभागीय समय सीमा की बैठक में दिए विभिन्न निर्देश
नर्मदापुरम// नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि वह निर्धारित समय पर कार्यालय आए और जिले से बाहर जाने से पूर्व सक्षम अनुमति लेकर ही जाएं। सक्षम अनुमति लेकर ही हेडक्वार्टर छोड़ें। कमिश्नर श्री तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अधिक से अधिक भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य विभाग या अन्य कार्यालय में जाकर निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। निरीक्षण के पश्चात निरीक्षण पंजी में संपूर्ण टिप विस्तार से लिखें और अपने हस्ताक्षर भी करें। श्री तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के ए सी को निर्देशित किया कि वह पचमढ़ी के शासकीय आवास में रहने वाले अनाधिकृत लोगों जैसे रिटायरमेंट के बाद रहने वाले एवं अन्यत्र स्थानांतरित होने के बाद भी तथा बिना सक्षम अनुमति के शासकीय आवास में रहने वालों से तत्काल शासकीय आवास खाली कराए एवं उनके अनाधिकृत रूप से रहने की अवधि का शासन के नियम अनुसार राशि अभिरोपित कर जुर्माना लगाकर राशि शासकीय हित में शासकीय कोष में जमा कराए। कमिश्नर ने इस बात पर सख्त नाराजगी व्यक्त की की शासकीय आवास में रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी स्थानांतरण होने के पश्चात भी शासकीय आवास की चाबी लोक निर्माण विभाग को दिए बिना चले जाते हैं। तत संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि जिन विभागों से अधिकारी एवं कर्मचारियों को एनओसी लेनी होती है वह विभाग इस बात को संज्ञान में अवश्य लें कि अधिकारी ने चाबी लोक निर्माण विभाग को सौंप दी हैं।
कमिश्नर श्री तिवारी ने जिला पेंशन अधिकारी को निर्देश दिए की जिन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी का पेंशन प्रकरण लंबित है उन अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूची संबंधित विभाग के अधिकारी को देवे। जिससे अधिकारी एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण प्राथमिकता से बनाएं जा सके। कमिश्नर ने ई ऑफिस सिस्टम में आ रही अक्षरों की त्रुटि पर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अक्षरों की त्रुटियों को सुधारने के लिए रिमेंटन सीबीआई फोंट पर कार्य करें। इससे अक्षरों की त्रुटि समाप्त हो जाएगी। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों का निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय निर्धारित समय पर खुलें, स्कूल में सभी शिक्षक और बच्चे निर्धारित समय पर पहुंचे।
कमिश्नर श्री तिवारी ने संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ के संबंध में सभी संभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि वह भी निरंतर भ्रमण कर अपने कार्यालय की स्थिति का आकलन करें यदि कार्यालय जर्जर अवस्था में है तो उसे डिस्मेंटल करने की कार्रवाई भी करें। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग एवं सेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की पुल पूलियो पर चेतावनी एवं सांकेतिक बोर्ड अवश्य लगाए। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को भी निर्देश दिए कि वह आंगनबाड़ी केंद्रो की स्थिति का निरीक्षण अवश्य कर लें यदि आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर है तो उसके डिस्मेंटल की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अतिवृष्टि एवं बाढ़ से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए सभी विभाग को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए और कहां की स्वास्थ्य विभाग अपने अस्पतालों में 24 घंटे आपात चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रूप से रखें। चिकित्सक, स्टाफ एवं दवाईयां की उपलब्धता रहे।
कमिश्नर श्री तिवारी ने अधिकारी एवं कर्मचारियों की पदोन्नति के संबंध में सभी तैयारियां तैयार रखने एवं ग्रेडेशन लिस्ट तैयार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
संभागीय समय सीमा की बैठक में उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर सहित सभी संबंधित संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment