मंगलवार को जनसुनवाई में हुई 85 आवेदनों पर सुनवाई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 22 July 2025

मंगलवार को जनसुनवाई में हुई 85 आवेदनों पर सुनवाई


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


मंगलवार को जनसुनवाई में हुई 85 आवेदनों पर सुनवाई


नर्मदापुरम// मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में जिले के दूरदराज अंचलों से आए आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संपदा सराफ ने 85 आवेदनकर्ताओं से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मेढ-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

मंगलवार को जनसुनवाई में आई छोटी बाई मीना निवासी ग्राम कोंडरवाड़ा जिला नर्मदापुरम ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया के वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद से 31 अक्‍टूबर 2023 सेवा नेतृत्व हुई थी। उन्हें शासन द्वारा सेवानिवृत्ति पश्चात मिलने वाली राशि प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने शीघ्र राशि प्रदान कराने हेतु आवेदन दिया। जिस पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संपदा सराफ ने संबंधित अधिकारी को मामले को गंभीरता से जांच कर सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

इसी प्रकार मुर्गीढाना तहसील बनखेड़ी  निवासी कृषिका मंगलो बाई ने बताया के उन्हे किसान सम्मान निधि कि राशि प्राप्त नही हो रही हैं जिस पर श्रीमति सराफ ने बनखेड़ी के पटवारी राकेश मरकाम को निर्देशित किया गया कि आवेदनकर्ता की भूमि रिकॉर्ड का परीक्षण कर शीघ्र ही नियमानुसार योजना का लाभ उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही पूरी की जाए। एक अन्य मामले में निवासी ग्राम सामनापुर तहसील बनखेड़ी,  तुलसीराम पटेल ने बताया कि मूंग कि फसल का पंजीयन करवाने के पश्चात भी स्लॉट बुक नहीं हो रहा हैं,जिससे उन्हे मूंग विक्रय मे समास्या आ रही है। जिस पर श्री रावत ने कृषि विभाग के अधिकारी को स्लॉट बूकिंग मे आने वाली समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत,अनु-विभागीय अधिकारी श्रीमती नीता कोरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

खाद बीज को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद, सरकार रख रही गुणवत्ता का ध्यान - चौहान

  खाद बीज को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद, सरकार रख रही गुणवत्ता का ध्यान - चौहान  नर्मदापुरम । प्रदेश में खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता ह...

Post Top Ad

Responsive Ads Here