मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदापुरम जिले में दस्तक अभियान का हुआ आगाज
जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने बच्चों को विटामिन ए पिलाकर किया उद्घाटन
अभियान के पहले दिन 2800 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
नर्मदापुरम// नर्मदापुरम जिले में दस्तक अभियान का आगाज हो गया है। इस अभियान का उद्घाटन जिला अस्पताल में नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव और पार्षद रोहित गौर द्वारा बच्चों को विटामिन ए पिलाकर किया गया। अभियान के पहले दिन 2800 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिले के सभी विकास खंडों में संस्था प्रभारी और जनप्रतिनिधि द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर हितग्राहियों को विटामिन ए और आयरन सिरप पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जनप्रतिनिधियों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने नागरिकों से बाल्यकालीन बीमारियों को रोकने और शिशु मृत्यु को रोकने हेतु इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है। अभियान का प्रमुख उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण, एनीमिया, डायरिया, निमोनिया जैसी बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार करना है। दस्तक अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम और सहायिका घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। बच्चों की पोषण स्थिति एमयूएसी से मापी जाएगी, गंभीर स्थिति वाले बच्चों को एनआरसी या अस्पतालों में रेफर किया जाएगा, टीक, टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली जाएगी और अभिभावकों को आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। यह अभियान 16 सितंबर तक चलेगा।
No comments:
Post a Comment