नागद्वारी मेला 2025 : रिमझिम बारिश के बीच ढोल की थाप पर नाचते जयकारे लगाते भक्त, पूरी कर रहे नागद्वारी यात्रा सफाई मित्रों की सक्रियता से मेले में सफाई व्यवस्था चुस्त लगभग 1 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने लिया दर्शनों का लाभ प्रशासन द्वारा पूरे मेले में की गई चाल चौबंद व्यवस्थाएं - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 22 July 2025

नागद्वारी मेला 2025 : रिमझिम बारिश के बीच ढोल की थाप पर नाचते जयकारे लगाते भक्त, पूरी कर रहे नागद्वारी यात्रा सफाई मित्रों की सक्रियता से मेले में सफाई व्यवस्था चुस्त लगभग 1 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने लिया दर्शनों का लाभ प्रशासन द्वारा पूरे मेले में की गई चाल चौबंद व्यवस्थाएं


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


नागद्वारी मेला 2025 : रिमझिम बारिश के बीच ढोल की थाप पर नाचते जयकारे लगाते भक्त, पूरी कर रहे नागद्वारी यात्रा

सफाई मित्रों की सक्रियता से मेले में सफाई व्यवस्था चुस्त

लगभग 1 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने लिया दर्शनों का लाभ

प्रशासन द्वारा पूरे मेले में की गई चाल चौबंद व्यवस्थाएं


नर्मदापुरम// पचमढ़ी की वादियाँ इस समय श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर हैं। नागद्वारी मेले के चौथे दिन तक लगभग सवा लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। रिमझिम बारिश, ढोल की थाप, जयकारों की गूंज और भक्तों के उत्साह से संपूर्ण पचमढ़ी क्षेत्र तथा मेला मार्ग भक्तिमय हो उठा है। प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्वालू दर्शन हेतु पहुँच रहे हैं।

अतिरिक्त दण्डाधिकारी नर्मदापुरम डीके सिंह, सचिव महादेव मेला समिति श्रीमति अनीशा श्रीवास्तव द्वारा काजरी का दौरा किया गया जिसमें प्लास्टिक, पालिथीन का इस्तेमाल, गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने हेतु दुकानदारों को समझाईस दी गई। मेला क्षेत्र में रखी पानी की टंकियों को टेंकर से भरवाने के निर्देश उपस्थित सेक्टर अधिकारियों को दिये गये, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

आबकारी विभाग द्वारा गठित दलों ने बडा महादेव, गुप्त महादेव, डीपी एरिया, पहली पायरी, जलगली, नागफनी, काला झाड, भजिया गिरी, फॉरेस्ट नाका, नालंदा पुरम पर गश्त कर कार्यवाही कर 47 लीटर हाथ भटटी कच्ची शराब जब्त की गई। मेला क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही हैं

परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना परिमट वाहनों पर रू० 10,000/- की चालनी कार्यवाही की गई एवं ओवर लोडिंग चल रहे वाहनों की चेकिंग भी निरंतर की जा रही है।

पुलिस बल तथा स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों द्वारा दुर्गम स्थलों पर अपनी सेवाऐं 24 घण्टें दी जा रही हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भी एसडीआरएफ एवं होमगार्ड जवान निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों की सहायता से मेले में उपचार के लिए श्रद्धालुओं को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है एवं गंभीर स्थिति बनने पर एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी तक पहुंचाया जा रहा है।

नगाद्वारी मेला क्षेत्र में महाराष्ट्र राज्य से लगभग 50 से 55 सेवा मंण्डलो द्वारा मेले में आने वाले श्रद्वालुओ के लिये निःशुल्क रात्रि विश्राम, भोजन एवं प्रसादी की भी व्यवस्था की जाती है।

मेला क्षेत्र में लगभग 394 परिमिट वाहनों द्वारा भक्तों को बस स्टाप से जलगली तक छोडने की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन द्वारा वाहन परमिट जारी किये गये हैं।

जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन डुयुटी प्वाईंट का निरीक्षण कर मानिटिरिंग की जा रही है तथा व्यवस्थाओं को निरीक्षण कर दुरस्त किया जा रहा है एवं आवश्यक सामग्रीयों की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जा रही है।


No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सुंदरलाल पटव...

Post Top Ad

Responsive Ads Here