परिवहन विभाग ने यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाली बसों पर की कड़ी कार्रवाई, एक बस जप्त की गई, अन्‍य पर हुई 27 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 22 July 2025

परिवहन विभाग ने यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाली बसों पर की कड़ी कार्रवाई, एक बस जप्त की गई, अन्‍य पर हुई 27 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 परिवहन विभाग ने यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाली बसों पर की कड़ी कार्रवाई,

एक बस जप्त की गई, अन्‍य पर हुई 27 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही


नर्मदापुरम// संभागायुक्त  कृष्ण गोपाल तिवारी एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में बस संचालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) श्रीमती रिंकू शर्मा द्वारा ओवरब्रिज तिराहा, एनएमवी कॉलेज, हरियाली चौराहा सहित प्रमुख स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यह पाया गया कि कुछ बसें यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए अनाधिकृत स्थलों पर रुक रही थीं, जिससे यातायात बाधित हो रहा था।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जाँच के दौरान बस क्रमांक MP 47 P 4747 को ओवरब्रिज तिराहे पर, MP 04 PA 0855 को भोपाल चौराहे के पास, और MP 05 P 0396 व MP 04 PA 3646 को अन्य स्थलों पर यातायात नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उक्‍त सभी बसों पर 27 हजार रूपये की चालानी कार्रवाई की गई। वहीं, एक अन्य बस क्रमांक MP 48 P 0597 को बिना परमिट संचालन करते हुए पाया गया, जिसे जप्त कर परिवहन विभाग के कार्यालय में खड़ा कराया गया है।

इसके पश्चात बस स्टैंड नर्मदापुरम में सभी बस चालकों और परिचालकों की बैठक लेकर यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में बसों का संचालन केवल निर्धारित बस स्टैंड से ही किया जाए


No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सुंदरलाल पटव...

Post Top Ad

Responsive Ads Here