मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
उत्कृष्ट परिणाम हेतु स्प्रिंगडेल्स स्कूल की छात्रा और प्राचार्य को सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी भोपाल ने सम्मानित किया
नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं (सत्र 2024-25) की मेधावी छात्रा प्रतिभा मीना को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। ये सम्मान उन्हें गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर दिनांक 31-07-2025 को सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार अग्रवाल द्वारा सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष, सचिव और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी को भी इस अवसर पर उत्कृष्ट परिणाम प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया।
विद्यालय के संचालक डॉ. आशीष चटर्जी, सुभाशीष चटर्जी एवं शिक्षकों एवं समस्त विद्यालय परिवार ने प्राचार्य को बधाई दी और छात्रा प्रतिभा मीना की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सम्मान न केवल छात्रा की मेहनत का परिणाम है, बल्कि विद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रणाली और शिक्षकों के समर्पण का भी प्रतीक है। छात्रा प्रतिभा मीना की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
No comments:
Post a Comment