स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'रेनी डे' का इंद्रधनुषी उत्सव - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 31 July 2025

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'रेनी डे' का इंद्रधनुषी उत्सव


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'रेनी डे' का इंद्रधनुषी उत्सव


नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे-मुन्नों ने हाल ही में 'रेनी डे' उत्सव का बड़े ही उत्साह और रंग-बिरंगे अंदाज़ में आयोजन किया। इस मनमोहक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बारिश के सुहाने मौसम का भरपूर आनंद लेने और उनकी कल्पनाशीलता व रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।

यह उत्सव बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ, जिसमें उन्होंने बारिश से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण बच्चों द्वारा पहनी गई मनमोहक वेशभूषाएं रहीं। कोई इंद्रधनुष के सतरंगी रंगों में रंगा था, तो कोई फुदकते मेंढक, चमकती बारिश की बूंद, गहरे नीले ऑक्टोपस या प्यारे कछुए का रूप धरे था। इन वेशभूषाओं ने पूरे माहौल को जीवंत और खुशनुमा बना दिया।

बच्चों ने पानी की फुहारों के बीच उल्लासपूर्ण गतिविधियों में खूब मस्ती की, जिससे उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। उनकी रचनात्मक प्रस्तुतियाँ और उत्साही भागीदारी न केवल बेहद मनोरंजक थीं, बल्कि इसने बच्चों को प्रकृति से गहराई से जुड़ने और अपनी भीतर छिपी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान किया।

स्कूल प्रबंधन ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो उन्हें शिक्षा के साथ-साथ प्रकृति और रचनात्मकता से जोड़ते हैं। 'रेनी डे' उत्सव ने स्प्रिंगडेल्स के प्रांगण को खुशियों और नन्हे चेहरों की मुस्कान से भर दिया।



No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here