थाना शिवपुर पुलिस ने अवैध गांजा बिक्रय करने वाले दो आरोपियों को मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 6 July 2025

थाना शिवपुर पुलिस ने अवैध गांजा बिक्रय करने वाले दो आरोपियों को मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


थाना शिवपुर पुलिस ने अवैध गांजा बिक्रय करने वाले दो आरोपियों को मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार


नर्मदापुरम । पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह एवं SDO पुलिस सिवनी मालवा के निर्देशन में मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति जिसमे से एक ने काले सफेद आडी लाईन की शर्ट और दूसरे ने खाखी रंग की शर्ट पहनी है जो की गाड़ी नंबर एमपी 05 एमपी 7853 से अभी सुबह सुबह बाबरी गाव तरफ से किसी व्यक्ति को गांजा बेचने के लिये भारी मात्रा में गांजा लेकर करताना तरफ जायेंगे। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी विवेक यादव द्वारा टीम का गठन किया गया व मुखबिरों की सहायता से मिली जानकारी से अवगत कराकर उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुआ। सूचना पर टीम द्वारा तत्काल वताये गये स्थान बाबरी शिवपुर मार्ग गब्बर ढाबे के पास पहुंचा। जहां अपने वाहन को खड़ा करके जैसे ही मुखबिर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति एक मोटर सायकल लिवो होंडा कंपनी की एमपी 05 एमपी 7853 दिखाई दी। उसे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर रोककर वही बैठा लिया। उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राजेश उर्फ लड्डू पिता हरिओम भिलाला उम्र 32 साल निवासी ग्राम काल्याखेड़ी सिवनी मालवा एवं पुरषोत्तम पिता मुंशीलाल कलम जाति कोरकू उम्र 45 साल निवासी दतवासा थाना सिवनी मालवा का होना बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों को पकङकर वैधानिक तौर तरीके से तलाशी ली गई। 

उक्त दोनों व्यक्ति के पास 10 किलोग्राम ग्राम गांजा कीमती 1,70,000 रू. एवं एक मोटर सायकल लिवो हौंडा कंपनी कि कीमती 50,000 रु, 01 मोबाइल कीमत 10,000 रु कुल कीमत 2,30,000 रु का जप्त किया गया। आरोपी राजेश उर्फ लड्डू पिता हरिओम भिलाला उम्र 32 साल निवासी ग्राम काल्याखेड़ी थाना सिवनी मालवा एवं पुरषोत्तम पिता मुंशीलाल कलम जाति कोरकू उम्र 45 साल निवासी दतवासा थाना सिवनी मालवा के विरुद्ध अपराध क्रं. 139/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना शिवपुर स्टाफ के थाना प्रभारी विवेक यादव, प्र. आर. कृपाराम मीणा, आर. अजय बावने, आर. ओमप्रकाश जाट, आर. दीपक प्रजापति, आर. राहुल कौशल, आर. राजकुमार, आर. राहुल लखोरे का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान के पूरे किए 258 सप्ताह "जय हो समिति" का निरंतर सेवा संकल्प

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान के पूरे किए 258 सप्ताह "जय हो समिति" का निरंतर सेवा संकल्प नर्मदापुरम। ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here