मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पिता ही निकला अपने बेटे का हत्यारा, बेटा शराब पीने का आदी था , पिता के लाठी से पीटने से हुई मृत्यु
नर्मदापुरम / दिनांक 04/07/2025 को विजय यादव पिता रघुवर यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खापानाला को उसके परिजन थाना रामपुर गुर्रा लेकर आए एवं विजय यादव के सोमलवाडा रोड के किनारे अचेत हालत में मिलने की सूचना दी गई। घायल के अचेत होने से उसे तत्काल थाना मोबाईल से प्रारंम्भिक जाँच हेतू डी एस पी एम इटारसी रवाना किया गया। जो कि जाँच कर्ता डॉक्टर के द्वारा विजय यादव को मृत घोषित कर दिया गया।
जिस पर मौके पर ही पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया। मृतक को आई चोटो की प्रकृति तथा मर्ग संदेहास्पद स्थिती का होने से पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के आदेश एवं एस डी ओ पी इटारसी के निर्देश पर बारीकी से उक्त मर्ग की जाँच करने हेतू थाना रामपुर गुर्रा से पुलिस टीम का गठन किया गया। मर्ग की जाँच दौरान मृतक का दिनाँक 05/07/25 को डी एस पी एम इटारसी से पी एम कराया गया। शॉर्ट पी एम रिपोर्ट प्राप्त की गई जिस पर डॉक्टर द्वारा मृतक की पीठ एवं पेट पर गंभीर चोटो की पुष्टि की गई। जिस पर थाना रामपुर गुर्रा में अप. क्र. 82/25 धारा 103(1) बी एन एस का कायम कर विवेचना में लिया गया जो कि दौरान विवेचना जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक शराब पीने का आदी था एवं शराब के नशे में अकसर परिवारजनों से वाद विवाद कर लडाई झगडा किया करता था। साथ ही घटना दिनाँक को भी मृतक शराब के नशे में खापानाला स्थित अपने घर पहुँचा था, जिसका की अपने पिता से वाद विवाद हुआ था।
जिस पर मृतक के परिवार जनो एवं घटना स्थल के आस पास के लोगो से पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक के द्वारा उक्त दिनाँक की दोपहर शराब पीने के लिए अपनी माँ से पैसा माँगा गया था एवं माँ को जबरदस्ती रामपुर ले जाकर उसके आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकलवाया गया। फिर शराब पीकर मृतक पुनः अपने घर पहुंचा और वाद विवाद कर अपनी माँ के साथ मार पीट करने लगा। जिस पर मृतक विजय यादव के पिता रघुवर यादव द्वारा गुस्से में डण्डे से विजय की पीठ, पेट पर वार किए गए। जिस वजह से मृतक गंभीर रुप से घायल हो गया।
संदेही रघुवर यादव के साथ गहनता से पूछताछ करने पर रघुवर यादव पिता रामेश्वर यादव उम्र 50 साल निवासी केसला खुर्द के द्वारा लडके विजय के साथ मार पीट कर घटना को कारित करना स्वीकार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त हथियार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर इटारसी न्यायालय भेजा गया । उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका उप निरीक्षक विपिन पाल थाना रामपुर गुर्रा, सउनि अनिल शर्मा, सउनि हर्षित मौर्य, प्र.आर. उमेश रघुवंशी, आर. महेश साहू, बृजलाल, तुलसी, विजय, गोपाल, टीटू, अमित की रही।
No comments:
Post a Comment