खरीदी केंद्रों पर सभी आवश्यक संसाधन की पूर्ति सुनिश्चित की जाए :- कलेक्टर
अनावश्यक रूप से न किया जाए किसानों का स्कंद रिजेक्ट, अधिकारी करें सतत मॉनिटरिंग
सोसाइटियों से खाद एवं उर्वरक का वितरण सुचारू रखा जाए
जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक संपन्न
नर्मदापुरम। जिले में समर्थन मूल्य पर की जा रही मूंग खरीदी प्रक्रिया की समीक्षा के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाए एवं किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपार्जन समिति के सदस्य संबंधित एसडीएम से चर्चा कर सभी खरीदी केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी समिति अथवा वेयरहाउस मालिक द्वारा अनियमितता न बरती जाए, संबधित अधिकारी इसकी सतत निगरानी करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसानों की उपज को अनावश्यक रूप से रिजेक्ट न किया जाए तथा जिन किसानों के स्लॉट बुक हैं, उनसे बिना विलंब किए मूंग की खरीदी की जाए। जिन उपार्जन केंद्रों को किसी कारणवश बंद या रिजेक्ट किया गया है, उन्हें शीघ्र ही नवीन केंद्र पर स्थानांतरित किया जाए। वहीं, जिन वेयरहाउस केंद्रों का स्थानांतरण किया गया है, उनकी नियमित मॉनिटरिंग कर मूंग खरीदी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह के भीतर उपार्जन अवधि में अब तक की गई कार्यवाहियों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने डीआरसीएस पिपरिया को निर्देश दिए कि वे उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर समिति स्तरीय समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। इसके साथ ही उन्होंने सहकारी समितियों द्वारा खाद एवं उर्वरक का नियमित वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

No comments:
Post a Comment